अमेठी-अभी और कितनी मिलेगी फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला ?

0 125

https://youtu.be/aLi6BhvWU0s
अमेठी-अभी और कितनी मिलेगी शिक्षिका अनामिका शुक्ला ?

स्थान-यूपी/अमेठी
रिपोर्ट-चंदन दुबे
तारीख-17/06/2020

एंकर-सवाल उठ रहा है कि अभी और कितने जनपदों में पकड़ी जाएगी फर्जी अनामिका शुक्ला शिक्षिका के नाम का यह फर्जीवाड़ा। जानकारी तो यहाँ तक मिली कि 25 जनपदों में यह खेल चला और अकेली अनामिका शुक्ला के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सहारे कई असली महिलाएं नकली नाम का सहारा ले कर असली नौकरी कर रही थी।फ़िलहाल फर्जीवाड़े गिरोह का मास्टर माइंड पहले ही लखनऊ में एस टी एफ द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है,।
हम बात कर रहे हैं अमेठी जनपद का जहां अमेठी कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पिछले नवम्बर से एक और अनामिका शुक्ला नौकरी करती हैं इसकी जानकारी जब बेसिक शिक्षा अधिकारी को लगी तो आनन फानन में शिक्षिका को नोटिस भेज कर उस पर मुकदमा दर्ज कराया इसी मामले को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता करते हुए मीडिया को बताया कि यह पकड़ी गई अनामिका शुक्ला मूल रूप से कन्नौज की रहने वाली है।जिसका असली नाम आरती उर्फ आकृति है।इनको साक्ष्यो के साथ कार्यालय में हाजिर होने की नोटिस दी गई थी लेकिन यह उपस्थित नही हुई थी।और भागने की फ़िराक मे थी ,मुखबिर की सूचना पर अमेठी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

बाईट-पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग

Leave A Reply

Your email address will not be published.