अमेठी-कोरोना संक्रमण के दौर में गांव की आधी आबादी गंदे पानी के बीच से आने जाने को मजबूर जिम्मेदार मौन क्यू

0 206

यूपी/अमेठी-कोरोना संक्रमण के दौर में गांव की आधी आबादी गंदे पानी के बीच से आने जाने को मजबूर जिम्मेदार मौन क्यू

चंदन दुबे की रिपोर्ट

एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है देश से लेकर प्रदेश तक की सरकार लोगों से साफ सफाई रखने और गंदगी से दूर रहने अपील कर रही है इतना ही नहीं गंदगी फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की कार्यवाही की खबरें भी सामने आई है फिर भी जामो ब्लाक के जनापुर गांव में ज़िम्मेदारों की घोर लापरवाही के चलते महामारी के इस दौर में भी गांव की आधी आबादी बरसात के गंदे पानी से अपनी जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर हैं बताते चलें गांव के बीच का मेन रास्ता होने से और जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से रास्ते में गंदा पानी भरा होने के कारण संक्रमणों का खतरा हमेशा बना है साथ ही ग्रामीणों में भंयकर बिमारी फैलने का भय बना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.