यूपी/अमेठी-बंदोईया ग्राउंड पर आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं के साथ सपा नेता सूबेदार यादव ने शहीद सैनिकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
चंदन दुबे की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड युवा नेता सूबेदार यादव ने कहा कि चीन की कायराना हरकत के प्रति देश मे आक्रोश है।धोखा देना चीन की पुरानी आदत है।चीन की चुनौती व खतरे को लेकर नरेंद्र मोदी को सावधान रहना चाहिए।देश को वास्तविक खतरा चीन से है।एक तरफ चीन हमारे दुश्मनों को प्रश्रय दे रहा है,दूसरी तरफ अपना सस्ता उत्पाद हमे बेचकर न सिर्फ भारतीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों को व उत्पादों को नुकसान पहुंचा रहा है।बल्कि अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत कर वह इस मुनाफे का प्रयोग सीमा पर हमारे ही जवानों के खिलफ कर रहा है।चीन के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है और भारत चीन का सबसे बड़ा ब्यापरिक साझेदार है।सरकार को चीन से आयात पर अंकुश लगा देना चाहिए।मोदी सरकार की कमजोर विदेश नीति का उदारहण है।
मोदी सरकार को सैनिकों को खुली छूट देकर चीनियों को मुहतोड़ जबाब देना चाहिए।
उपस्थित साथी सपा नेता सूबेदार यादव सम्राट,आजाद यादव,माधव यादव,रोहित यादव,अनिल चौहान ,किशन,शिवम्,सचिन,रोशन लाल, सौरभ, नितीश कश्यप,अंकित, जितेन्द्र यादव,अमित,अभिषेक तिवारी,आकाश शुक्ला,शनि,सक्षम शुक्ला,फूलचंद,विनोद गुप्ता, रजनीश यादव,सुनील यादव, शिवम,अविनाश तमाम युवा साथी उपस्थित रहे।