अमेठी-बारात लेकर जा रहे दूल्हे व दुल्हे के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कम्प

0 650

यूपी/अमेठी-बारात लेकर जा रहे दूल्हे व दुल्हे के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कम्प ,दिल्ली से आये थे

चंदन दुबे की रिपोर्ट

जनपद के शुक्ल बाजार ब्लॉक क्षेत्र के बरसंडा गांव मे दिल्ली से आये व्यक्ति की बारात कस्बा हैदरगढ़ के पूरे मितई वार्ड में जा रही थी,अभी बारात रास्ते में ही थी कि दूल्हे व दुलहे के पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकल आई, जिससे बारातियों के साथ घरातियों में भी हड़कंप मच गया,सूचना मिलते ही प्रशासन ने आनन फानन में पहुच कर दूल्हे को एल वन चिकित्सालय भेजवाया।

जानकारी के अनुसार जनपद अमेठी के बरसंडा गांव से बारात हैदरगढ़ आ रही थी बारात रास्ते मे थी कि तभी दूल्हे की व उसके पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई।यह खबर जैसे ही प्रशासनिक गलियारे में पहुंची अमेठी से लेकर बाराबंकी जनपद तक हड़कंप मच गया । बारातियों और दूल्हे के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री खंगाली जाने लगी है।

खबर मिलते ही पुलिस व डाक्टरों की टीम द्वारा दूल्हे को गाड़ी में ही कैप्चर कर चिकित्सालय रवाना कर दिया गया है और वही दुलहे के पिता की खोजबीन की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.