अमेठी-युवा सपा नेता सूबेदार यादव ने कहा कि चीन अपनी कायराना हरकतों से बाज आये

0 326

यूपी/अमेठी-युवा सपा नेता सूबेदार यादव ने कहा कि चीन अपनी कायराना हरकतों से बाज आये

चंदन दुबे की रिपोर्ट

सपा नेता सूबेदार यादव की अगुवाई में शनिवार देर शाम अम्बेकर चौराहा अमेठी में चीन का पुतला दहन कर जताया विरोध और कहा चीन के प्रति देश में आक्रोश।चीन की नीति विस्तार वादी है।चीन हमेशा से येन-केन प्रकरेन दूसरे देश की जमीन को हड़पना चाहता है।

चीन ने भारत की लद्दाख का करीब 38000 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है।अरुणाचल प्रदेश के 90,000 स्क्वायर किलोमीटर पर अपनी दावेदारी करता है।यही नहीं चीन हिंद महासागर में हमारी हजारों किलोमीटर जल भूमि पर भी कब्जा कर लिया है।अपनी इसी विस्तारवादी नीति के तहत चीन पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी पर भी कब्जा करना चाहता है।वह गलवान को अपने देश का हिस्सा बताता है।पहले से ही उसने भारत की हजारों वर्ग फिट भूमि पर जबरन कब्जा किया है।चीन के साथ बातचीत में हुए समझौते के अनुसार वहां से चीनी सेना को पीछे हटना था।वह हटे नहीं वही देखने के लिए जब भारतीय सेना की टुकड़ी देखने गई तो वहां पहले से तैयार बैठे चीन के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को चारों ओर से घेर लिया और कटीले लाठी-डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया।भारतीय सैनिकों की संख्या लगभग 250 थी और चीनी सैनिकों की संख्या 1,000 से अधिक थी इस प्रकार भारतीय सैनिकों को घेर लिया सैनिकों को मारने लगे शून्य से कम तापमान के बावजूद हमारे सैनिकों ने बड़ी बहादुरी के साथ उनका मुकाबला किया।इसी हमले में हमारे देश के 20 सैनिक शहीद हुए और करीब 10 सैनिकों को बंदी बनाकर ले जाने में कामयाब रहे।देश की विदेश नीति की विफलता ही है,जो हमें आंखें दिखा रहा है।हमारे सैनिकों पर कैराना पूर्ण हमले कर रहा है।बहुत अफसोस होता है,जब देश के हुक्मरान नरेन्द्र मोदी यह कहते हुए नहीं थकते कि मैंने विदेशों में अपना लोहा मनवाया,अपना डंका बजाया।देश के हुक्ममरानों के गाल पर एक जोरदार तमाचा है।उन्हें शर्म आनी चाहिए और अगर उनसे देश नहीं संभल रहा है तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए।एक बार मोदी सरकार को विदेशनीति की समीक्षा करनी चाहिए।

साथ मे युवा साथी भोलानाथ यादव,अरविंद यादव( बब्लू),बृजेश यादव,आजाद,गौरव सिंह,रोहित कुमार,सत्यम शर्मा,राहुल यादव अन्य साथी उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.