अमेठी-संक्रमण से बचने का एक ही मूल मंत्र वह है मास्क-एसीएमओं

0 291

यूपी/अमेठी-संक्रमण से बचने का एक ही मूल मंत्र वह है मास्क-एसीएमओं

कोविड-19 यानि कोरोना वायरस को हराना है तो अपने मन को समझाना होगा,न कि घबराना होगा।संक्रमण को दूर भगाने का एक ही मूलमंत्र है-जरूरी सावधानी बरतना।इसके बावजूद यदि कोई संक्रमण का शिकार हो जाता है तो वह कोई आत्मग्लानि न पाले, क्योंकि कोरोना पर विजय पाने वालों की दर बहुत अधिक है।इन सबके बावजूद आज कोविड-19 में जिस चीज की सबसे अधिक चर्चा है वह मास्क है।स्वास्थ्य विभाग,समाजसेवी,प्रशासन व अन्य कोविड योद्धा अगर किसी की चर्चा करते रहे है तो वह मास्क ही है।

मास्क को लेकर उप मुख्य चिकित्साधिकारी (आरसीएच) डा0 आर पी गिरी ने बताया कि कोविड बैक्सीन के निर्माण होने तक सावधानियां अपनानी होनी ही होगी,उसमें सबसे महत्वपूर्ण मास्क है।फेस कबर के सहारे ही हम इस महामारी से बच सकते है।उन्होने बताया कि मास्क को पहनने से पहले हाथो को अच्छे से धोयें।मास्क के सामने की सतह को न छुए,उतारते समय इसे पट्टी की तरफ से पीछे से निकाले।हमेशा पट्टी को नीचे और उसके बाद ऊपर की तरफ से खोले,उतारने के बाद मास्क को तुरन्त साबुन के घोल या उबलते पानी में डाले।हमेशा डबल लेयर मास्क ही पहने।अगर हो सके तो एन 95 मास्क सबसे ज्यादा उपयुक्त होता है।उन्होने बताया कि परिवार के हर सदस्य के कम से कम दो मास्क होने चाहिए,जिससे एक मास्क को पहने और दूसरे मास्क को धोकर सुखा ले।उन्होने बताया कि मास्क आपके मुंह और नाक पर फिट बैठें तथा आपके चेहरे एवं मास्क के बीच में खाली जगह न हो।आज कल जिला प्रशासन मास्क न पहनने वालो पर भी पूरी सर्तकता बरत रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली 2020 के अन्तर्गत धारा 15-(3/4/5) का उल्लंघन है।

प्रथम बार व द्वितीय बार में पकड़े जाने पर 100-100 रू0 तृतीय या अनुवर्ती बार पकड़े जाने पर 500 रूपये का आर्थिक दंड़ दिये जाने का प्रावधान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.