6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के साथ साथ अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अपने आवास पर किया योग
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने अपने आवास पर योग कर जनसामान्य को दिया संदेश
6वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में लोगों ने योगाभ्यास कर योग दिवस को मनाया।
वहीं जिलाधिकारी अरुण कुमार ने अपने आवास पर प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग कर जन-सामान्य को योग के प्रति प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि सभी को अपने दैनिक जीवन शैली में योग को अपनाना चाहिए,योग करने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकारों का नाश होता है तथा अद्भुत ऊर्जा की प्राप्ति होती है।इसी के साथ ही साथ आज अन्य अधिकारियों व जन-सामान्य द्वारा भी अपने-अपने घरों में योग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से प्रतिदिन योग करना चाहिए तथा जनसामान्य से योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने की अपील किया। उन्होंने कहा कि योग हमें स्वस्थ्य रखने में काफी उपयोगी है।