अयोध्या/यूपी-चोरी की 1 मोटर साइकिल व एक पिकप के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,कूरेभार थाने से चोरी हुई थी पिकअप,

0 402

अयोध्या/यूपी-चोरी की 1 मोटर साइकिल तथा 1  पिकप के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ,

 मनोज तिवारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी  दिशा-निर्देशन पर बीरेन्द्र विक्रम क्षेत्राधिकारी बीकापुर और प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद उपाध्याय के कुशल पर्यबेक्षण मे अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के उ0नि0 अभिनन्दन पाण्डेय चौकी प्रभारी चौरेबाजार मय हमराही फोर्स के  क्षेत्र मे भ्रमणशील थे। मुखबिर खास सूचना मिली की  जिस चोरी गयी मोटर साइकिल की तलाश कर रहे है ,वह मोटरसाइकिल मय अपराधी भरहूखाता क्रासिंग के पास खडा है।  चौकी प्रभारी मय हमराह फोर्स के मौके पर पहुंचे और  एक बारगी दबिश दे कर हिरासत मे लिया । उससे नाम पता पूँछा गया तो अपना नाम कैफ मोहम्मद पुत्र इम्तियाज नि0 रसूलपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या बताया । वाहन के सम्बन्ध मे पूँछा गया तो बताया कि वह मोटरसाइकिल चौरेबाजार से चुराया है। जिसे बेचने के लिये अपने साथी सत्यम व अनिल जो कूरेभार सुल्तानपुर के है, उनका इन्तजार कर रहा हूँ कडाई से पूँछ-ताछ मे बताया कि एक पिकप इन लोगो के साथ गाडी UP 44 T 4922 जो कूरेभार से चोरी किया हूँ, वह विसुई नदी के बगल खडी किया हूँ ।अभियुक्त को चोरी गयी पिकप के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो पता चला कि इसके सम्बन्ध मे थाना  कूरेभार मे मु0अ0सं0 43/19 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है ।अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।मु0अ0सं0 141/19 धारा 379/411 भा0द0वि0  दर्ज कर। उसके  निशान देही  पर एक  साइकिल UP 42 AL 3130 ,एक  पिकप UP 44 T 4922 बरामद किया गया है।पुलिस टीम उ0नि0 अभिनन्दन पाण्डेय ,का0 दुर्गेश तिवारी का .प्रमोद यादव ,का0 विजय प्रताप शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.