अयोध्या/यूपी-पूर्व मंत्री के पैतृक गांव की दलित युवती की खजुरहट रेलवे स्टेशन ट्रेक के पास कटी मिली लाश, परिजनों में मचा हड़कंप, मौत का रहस्य बरकरार,

0 361

अयोध्या/यूपी-पूर्व मंत्री के पैतृक गांव निवासी दलित युवती की खजुरहट रेलवे स्टेशन के समीप रेल प्रखंड पर कटी मिली लाश परिजनों में मचा हड़कंप मौत का रहस्य बरकरार

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

शनिवार रात रामपुर भगन चौकी क्षेत्र के ग्राम सागरपुर निवासी दलित राम अशीष की बेटी अंतिमा 18 बर्ष की अयोध्या प्रयागराज रेलखंड पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के  खजुराहट  रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की प्रातः लाश मिलने की सूचना से परिजनों में हड़कंप मचा हुवा है। युवती के  रात 10 बजे तक चाचा के घर आयोजित तेरही कार्यक्रम में मौजूदगी फिर रात में खजुरहट पहुँचने का रहस्य चौकाने वाला प्रतीत होता हैं। घटना में किसी रिश्तेदार या अन्य परचित के शामिल होने से इनकार नही किया जा सकता हैं।मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की संभावना प्रतीत होती है।चौकी प्रभारी उमेश वर्मा का कहना है कि सूचना मिलने पर मृतका के परिवारीजनों को मौके पर लाश का शिनाख्त कराने को भेजा गया था।परिवारीजनों ने लाश की शिनाख्त अंतिमा के रूप में किया है ।जिसकी रेलवे जीआरपी  पुलिस लाश को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पोस्मार्टम कराने को कार्यवाही में जुटी है।

पुलिस को मौके पर मिले आधार कार्ड के आधार पर युवती की पहचान तारुन थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रामपुर भगन के  सागरपुर निवासी दलित आशीष की 18 वर्षीय बेटी अंतिमा के रूप में हुई ।लेकिन युवती कैसे किसके साथ घटना स्थल पर पहुँची यह रहस्य बरकरार हैं।सागरपुर पूर्व मंत्री अवधेश पाण्डेय का पैतृक गांव है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.