- Advertisement -

आखिर क्यों अयोध्या में हनुमानगढ़ी के फायर ब्रांड संत महंत राजूदास को जान से मारने की आई धमकी।

116

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के फायर ब्रांड संत महंत राजूदास मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब एक बार फिर उनको लेकर मीडिया में खबरों का बाजार गर्म है। ताजा मामले में महंत को एक अज्ञान नंबर से फोन कॉल और व्हाट्सएप काल करके किसी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

- Advertisement -

- Advertisement -

तो चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि आखिर इस धमकी के बाद अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास योगी सरकार से क्या अपील की है और वो इस पर क्या एक्शन चाहते।

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा शुरू, कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं की पहुँची भीड़।

Comments are closed.