कूरेभार सुल्तानपुर- क्षेत्र में औधोगिक स्थापना के लिए गौरव मौर्य ने भेजा मांग पत्र

0 316

भाजयुमो जिलामंत्री ने क्षेत्रीय विकास को लेकर जनहित में मुख्यमंत्री का ध्यान किया आकृष्ट।
औद्योगिकरण से आमजन मानस को मिलेगा रोजगार का अवसर।
भाजयुमो जिलामंत्री गौरव मौर्य ने सराहनीय कदम उठाते हुए कूरेभार क्षेत्र में औद्योगिक इकाई की स्थापना किए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रेषित किए मांगपत्र में कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के आसपास औद्योगिक इकाई लगने से क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
भाजपा नेता श्री मौर्य का कहना है कि कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गुजर रही है। कूरेभार में ही फाइटर एआर क्राप्ट लैंट करने के लिए एयर स्ट्रिप बनाई जा रही है। कूरेभार बाजार अयोध्या और प्रयागराज के बीच में स्थित है। यदि औद्योगिक इकाई का विस्तार यहां होता है तो लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढेगी। उन्होंने औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए क्रमबद्ध तरीके से आवाज बुलंद करने का भरोसा क्षेत्रवासियों में जगाया है। यही नही उक्त इसके पूर्व में युवा नेता गौरव मौर्य ने समाज हित को लेकर निरंतर गरीब असहायों की सेवा करते आ रहे है। साथ ही कूरेभार क्षेत्र के विकास को लेकर हर दिल अजीज श्री मौर्य इस बार पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद पर अपनी ताल ठोक दिया हैं। क्षेत्रवासियों का जनाधार देख अन्यत्र प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.