कूरेभार सुल्तानपुर-कूरेभार क्षेत्र में भारत बंद बेअसर,बाजारों में रौनक,पुलिस मुस्तैद
किसान बिल के विरोध में किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का कूरेभार क्षेत्र में कोई असर नही दिख रहा है।कस्बे में संचालित सब्जी मंडी में किसानों का जमावड़ा है तो क्षेत्र की बाजारों में रोज की तरह चहल पहल दिख रही है।बंद के आवाहन के मद्देनजर थाना प्रभारी मनबोध तिवारी लाव लश्कर के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील बने हुए है तो वही कस्बे में उपनिरीक्षक कमलेश दूबे सहित कांस्टेबल संजय सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मुस्तेद नजर आ रहे है।कुल मिलाकर कूरेभार क्षेत्र में बंद को कोई असर नही नजर आ रहा है।