कूरेभार सुल्तानपुर-चण्डिका धाम गुप्तारगंज पर अवसान मैया का सार्वजनिक दुख:दूरिया कार्यक्रम का आयोजन
सुल्तानपुर जिले के कुरेभार ब्लाक क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में दुखों को हर लेने वाली अवसान मैया का सार्वजनिक दुख:दूरिया का कार्यक्रम गुरुवार को गुप्तारगंज बाजार के चण्डिका घाम पर हुआ शुरू। जिसमे सैकड़ो महिलाये शामिल हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नीरज अग्रहरि, राकेश सोनी,दीपू,कुलदीप वर्मा, संदीप वर्मा, पवन सरोज सहित कई लोग शिद्दत से लगे रहे।
#चुनाव का नशा ऐसा चढ़ा कि प्रत्याशी ने खुद का ही करा लिया #अपहरण,परत दर परत खोलती देखे पूरी खबर।
#प्रेरणामिशन कार्यक्रम में पूर्व प्रधान व शिक्षिकायें हुई सम्मानित।