कूरेभार सुल्तानपुर-दुकान के सामने गिरे रुपये पुलिस को सौंप कर,दुकानदार ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,चहुंओर हो रही प्रशंसा

0 279

ईमानदारी अभी भी जिंदा है,यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई,जब कूरेभार कस्बे में धनपतगंज मार्ग पर एक दुकान के सामने पड़े हजारों रुपये को एक दुकानदार ने पुलिस के पास जमा करवाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की।जिसकी चहुंओर प्रशंशा हो रही है।वाकया बुधवार दोपहर करीब 12बजे कूरेभार कस्बे में धनपतगंज मार्ग पर मस्जिद के सामने वाच रिपेयरिंग की दुकान संचालित करने वाले धौरहरा गांव निवासी हीरालाल उर्फ जेठू दुकान से नीचे उतर रहे थे कि तभी सरफराज बूट हाउस की दुकान के सामने 500-500 रूपये के कई नोट विखरे दिखाई दिए,उन रुपये को हीरालाल अन्य दुकानदारों, फारूक,दुर्गेश मिश्र व राहगीरों की साथ इकट्ठा करके गिना तो कुल 500 रुपये के 12 नोट 6000 रुपये मिले।मिले रूपये हीरालाल व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शादाब खान कूरेभार थाने पहुँचकर थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह को सौंप कर ईमानदारी की मिसाल दी।इस दौरान थाना प्रभारी ने हीरा लाल के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कहा कि मिले पैसे को जिसका है उसे खोजकर वापस किया जाएगा।


बंगाल के चुनाव में व्यस्त मिथुन चक्रवर्ती की बहू का शोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल,हुआ धमाल। देखे वीडियो


आम आदमी पार्टी ने जारी किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की लिस्ट,देखे मैदान में कौन कौन ठोक रहे है ताल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.