कूरेभार/सुल्तानपुर-बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिलेगा खाद्यान व देशी घी

0 484

शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जिला विकास अधिकार के निर्देशन में ड्राई राशन सम्बंधित योजना के तहत आँगनवाड़ी में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे , गर्भवती धात्री महिलाए , अति कुपोषित बच्चे , 11 से 14 वर्षीय स्कूल न जाने वाली किशोरियां को खाद्यान वितरण की जिम्मेदारी गाँवो में संचालित समूह को मिली है । समूह संचालित महिलाओं को कोटेदार के द्वारा राशन , पराग डेरी से देशी घी , मिल्क पाउडर एवं दाल की खरीदारी स्वयं करके जरूरत मन्दो को वितरण करने का निर्देश दिया गया ।
विकास खण्ड कूरेभार के 89 ग्राम पंचायतों में 206 आंगनवाड़ी सेंटर संचालित है । इन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों सहित गर्भवती धात्री महिलाए , अति कुपोषित बच्चे , 11 से 14 वर्षीय स्कूल न जाने वाली किशोरियां को खाद्यान वितरण की जिम्मेदारी मिली है । जिसमे गेंहू व चावल कोटेदार के यहाँ से उठान किया जाएगा । दाल की खरीद करने की जिम्मेदारी समूह की होगी । देशी घी व मिल्क पाउडर पराग विभाग के द्वारा सीडीपीओ की निगरानी में समूह को दिया जायेगा । जिसमे हर माह प्रति गर्भवती धत्री महिलाओ को दो किलो गेंहू , एक किलो चावल , 750 ग्राम , 450 ग्राम देशी घी , 750 ग्राम मिल्क पाउडर मिलेगा । 6 माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को डेढ़ किलो गेंहू , एक किलो चावल , 750 ग्राम दाल , 450 ग्राम देशी घी , 400 ग्राम मिल्क पाउडर दी जाएगी । तीन वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को दो किलो गेंहू , एक किलो चावल , 450 ग्राम मिल्क पाउडर दी जाएगी । ( स्किम फॉर एडोलेसेन्ट गर्ल ) 11 वर्ष से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों को दो किलो गेंहू , एक किलो चावल , 750 ग्राम दाल , 450 ग्राम देशी घी , 750 ग्राम मिल्क पावडर दी जाएगी । अति कुपोषित बच्चों को ढाई किलो गेंहू , डेढ़ किलो चावल , 500 ग्राम दाल , 900 ग्राम देशी घी , 750 ग्राम मिल्क पाउडर दी जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.