कूरेभार सुल्तानपुर-रामाश्रम सत्संग मथुरा द्वारा कूरेभार में दो दिवसीय आंतरिक सत्संग समारोह का आयोजन

0 319

रामाश्रम सत्संग मथुरा के तत्वाधान में कूरेभार कस्बे में अयोध्या मार्ग पर कूरेभार इकाई द्वारा दो दिवसीय आंतरिक सत्संग समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भजन, प्रवचन ,ध्यान के माध्यम से गुरु की महिमा व महत्व पर प्रकाश डालते हुए सत्संग शाखा मथुरा से पहुचे बाबू राज देव सिंह ने कहा कि गुरु ही इस सांसारिक बंधनों से मुक्ति दिला सकते है।गुरु के बिना हम सभी इस सांसारिक भवसागर को पार नही कर सकते है।अतः हमें अपने गुरु के प्रति सदैव आदर भाव बनाये रखना चाहिए,गुरु की कृपा कब किस रूप में हमे मिल जाय यह हम जान नही सकते है।उन्होंने कहा कि सत्संग के माध्यम से हम समाज मे व्याप्त बुराइयों को दूर कर सकते है।कार्यक्रम में भजन कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा बताई गई।बताते चले कि कार्यक्रम का आयोजन आंतरिक सत्संग मथुरा की कूरेभार इकाई द्वारा आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम आयोजक अयोध्या प्रसाद यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में सुबह शाम प्रार्थना,भजन के साथ ध्यान का कार्यक्रम चलता है,यहां दूरदराज से लोग शामिल है।सभी के रहने खाने का प्रबंध भी किया गया है।इस मौके पर राम केवल,शत्रुघन यादव,राम पियारे यादव,बबलू सिंह ,प्रताप वर्मा,जगन्नाथ,भागीरथी मिश्र सहित सैकड़ों पुरुष व महिलाएं शामिल रहे।


#देवरहाबाबा का अद्भुत वीडियो हुआ वायरल,देखे दिब्य संत की अनसुनी कहानी,#वायरल वीडियो

Leave A Reply

Your email address will not be published.