गजब हो गया भाई, परिजनों का कहना कच्ची शराब मौत का बनी कारण तो पुलिस सिरे से ही नकार रही हैं इस मामले को?।

0 534

परिजनों का कहना कच्ची शराब पीने से हुई मौत,वही पुलिस का है मानना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है घर के सामने मौत।अब जांच के बाद दूध का दूध पानी का होगा पानी।

सुल्तानपुर में कच्ची शराब पीने से अधेड़ की मौत हो गई।मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

वीओ- दरअसल धंमौर थानाक्षेत्र के उघरपुर गांव का रहने वाला सुरेश कश्यप त्यागी नगर में चाय की दुकान चलाता था। परिजनों की माने तो अक्सर सुबह दुकान बंद कर वो बंधुआ कला थानाक्षेत्र के सगरा गांव कच्ची शराब पीने के लिये जाता था। आज सुबह भी उसने दुकान बंद की सगरा गांव में मंजू देवी के घर के सामने शराब पीने लगा। शराब पीने के दौरान ही सुरेश की मौत हो गई। सुरेश की मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन परिजन जब सगरा गांव स्थित मंजू देवी के घर पहुंचे तो वहां शराब का गिलास पड़ा हुआ था और मृतक सुरेश के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। परिजनों और सुरेश के गांव वालों का आरोप है कि इस गांव में दंबगई के बल पर पिछले काफी समय से कच्ची शराब का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस और प्रशासन को जानकारी भी है बावजूद इसके आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।

बाइट-रोहन कश्यप-मृतक का चचेरा भाई
बाईट-विशाल कश्यप-मृतक का पुत्र
बाइट-परविन्द प्रताप सिंह- मृतक के गांव का निवासी

वीओ- दिलचस्प बात तो ये है कि जानकारी लगते ही बंधुआ कला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल की गई। परिजन और ग्रामीण आरोप भी लगा रहे हैं कि वहां शराब पीने से मौत हुई थी, ग्लास पड़ा मिला था, मृतक के मुंह से दुर्गंध भी आ रही थी बावजूद इसके पुलिस अधीक्षक के बयान में शराब का जिक्र तक नही।


परिजनों का कहना #कच्चीशराब पीने से हुई मौत,वही #पुलिस का है मानना संदिग्ध परिस्थितियों में हैं मौत का कारण?।

बाइट- विपिन कुमार मिश्रा- पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर

••तो क्या शराब पीने से हुई सुरेश की मौत?

आज़मगढ़ और अम्बेडकरनगर जैसी घटना से मेल खा रही घटना

आबकारी महकमें की ढिलवाई से हुई मौत?

बन्धुवाकलां में शराब पीते ही अड्डे पर हुई युवक की मौत!

( रिपोर्ट योगेश यादव)

आजमगढ़ और अंबेडकर नगर के बाद जनपद सुलतानपुर में एक भी जहरीली शराब से एक व्यक्ति की मौत हो गई ! अपुष्ट खबरों के मुताबिक इस व्यक्ति ने कस्बे में जाकर शराब पी और इस दरमियान उसकी हालत बिगड़ गई ।घटनास्थल पर ही सुरेश कुमार नामक व्यक्ति की मौत हो गई ।शराब कितने लोगों ने पी यह अभी जांच का विषय है।बताया जाता है की मृतक अधेड़ व्यक्ति क्षेत्र के उधरपुर गांव का रहने वाला है ।बंधुआ कला थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई । इस घटना से आबकारी महकमे पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है।बताया जाता है कि यहां के निरीक्षण व उनकी आबकारी पुलिस टीम कार्रवाई करने के बजाए शिथिल पड़ी रहती है।बताते चलेगी यह वही बंधुआ कला क्षेत्र है। जहां पर सबसे बड़ा शराब माफिया संगम सेठ पकड़ा जा चुका है। उसके ठिकाने से पुलिस को शराब की शीशी, कई ड्रम मिश्रित शराब ,होलोग्राम, स्टीकर ,शराब की शीशी और ढक्कन मिल चुके हैं। लेकिन आबकारी महकमा इस पर नजर बनाने के बजाय शिथिल पड़ा रहता है।

डीएम एसपी ने किया जेल का निरीक्षण,पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

हारे हुए #प्रधान पद प्रत्याशी को रस्सियों में बांधकर रुह कंपाने वाली #तालिबानीसजा गई सुनाई,हुआ #वीडियोवायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.