- Advertisement -
छांगुर बाबा: हमराज नीतू से मिली लाल डायरी का खुलासा,सच अब आ रहा है बाहर?
छांगुर बाबा की ‘लाल डायरी’ से कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस डायरी में छांगुर बाबा के काले कारनामों के राज छिपे हैं, जिनमें कई नेताओं के नाम भी दर्ज हैं। डायरी के अनुसार, छांगुर बाबा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरौला सीट से चुनाव लड़ने वाले एक उम्मीदवार को 90 लाख रुपये दिए थे। इसके अलावा, डायरी में कई बड़े नेताओं और पूर्व अधिकारियों के नाम हैं, जिन्हें छांगुर बाबा से मोटी रकम मिली थी।
- Advertisement -
छांगुर बाबा के अपराध:
- धर्मांतरण रैकेट: छांगुर बाबा पर गरीब मजदूरों, विधवाओं और अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाकर धर्मांतरण कराने का आरोप है।
- विदेशी फंडिंग: छांगुर बाबा को मध्य पूर्व के देशों सहित कई विदेशी स्रोतों से 106 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली थी।
- अवैध संपत्ति: छांगुर बाबा ने लोनावाला में दो संपत्तियां खरीदी थीं, जिनकी कीमत 18 करोड़ रुपये से अधिक है।
एटीएस की जांच:
- Advertisement -
एटीएस ने छांगुर बाबा की करीबी नीतू उर्फ नसरीन के कमरे से लाल डायरी बरामद की है। इस डायरी की जांच से कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें छांगुर बाबा से मोटी रकम मिली थी। एटीएस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
chhangur baba |
upats |
balrampur |
cm yogi |
up news |
up police |
Kd news sultanpur |
Awadhi tak |
छांगुर बाबा बलरामपुर |
#chhangurbaba #upats #balrampur #cmyogi #upnews #uppolice
Sultanpur News :- परिषदीय विद्यालयों के समय में किया परिवर्तन,प्रातः 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक,। कारगिल विजय दिवस पर कांग्रेसियों ने निकाला विजय जुलूस।अन्न जल त्याग कर अनशन कर बैठे किसान की तबियत बिगड़ी।
Comments are closed.