जरूरतमंदो के चेहरे पर मुस्कान लाने जैसा पुनीत कार्य करने निकली दीपावली पर पुष्कर इंफोटेक कॉलेज की टीम।

0 193

पुष्कर इंफोटेक कॉलेज की तरफ से गरीबों, बच्चों में बांटी गई दीपावली पर मिठाइयां।

किसी ने कहा है कि किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाने से बड़ा पुण्य कार्य इस जमी पर कुछ और नहीं हो सकता।


पुष्कर इंफोटेक कॉलेज की तरफ से गरीबों, बच्चों में बांटी गई दीपावली पर मिठाइयां।

इसी का बीड़ा उठाया हुआ है सुल्तानपुर जनपद के पुष्कर इन्फोटेक कॉलेज सीताकुंड के संस्थापक डॉo श्याम बिहारी मिश्रा ने जिनकी अगुवाई में बच्चों को सार्थक दीपावली अभियान मे शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।इसी क्रम में मिठाई और आतिशबाजी के साथ उनकी जरूरतों का सामान भेंट करने उनकी टीम ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को छोटी-छोटी खुशियां बांटने पहुँच गए। डेंगू के प्राकोप को देखते हुये बच्चों को शिक्षा के साथ साथ आस पास सफाई रखने के लिये संकल्प दिलाया, सभी बच्चों को खुशियाँ बाटने पहुंचे चन्दन देव शुक्ल,हरीओम, विपिन मिश्रा, सागर वर्मा, ओम वर्मा, कुलदीप मिश्रा,अखिलेश श्रीवास्तव,वर्षा श्रीवास्तव,साक्षी रावत,कशिश रावत,प्रगति श्रीवास्तव सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे l

अराजकतत्वों द्वारा शिवलिंग को लेकर किया गया था गजब खेल,पुलिस ने पल भर में कर दिया पूरा प्लान फेल,देखे क्या थी पूरी कहानी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


अराजकतत्वों द्वारा शिवलिंग को लेकर किया गया था गजब खेल,पुलिस ने पल भर में कर दिया पूरा प्लान फेल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.