जिम्मेदार कौन?,तुलसी सत्संग भवन पर स्टे के बाबजूद बन रहा है भवन।

0 338

तुलसी सत्संग भवन पर प्रशासन ने फोड़ा पुलिस पर ठीकरा ….जिम्मेदार कौन?

सुल्तानपुर
करोड़ो की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण के मामले में हाइकोर्ट के दखल के बाद हरकत में आया प्रसाशन,मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुचे सदर एसडीएम निर्माण कार्य रुकवाया,राजस्व कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से टीन और पर्दा लगाकर हो रहा था निर्माण, सेटिंग गेटिंग के खेल से भूमाफिया कर रहे कब्जा, नगर के विकास भवन के सामने करोड़ो की बेशकीमती जमीन मौनी मंदिर तुलसी सत्संग भवन परिसर का मामला।

सुल्तानपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से साहित्य के जरिए जुड़े राष्ट्रकवि पं राम नरेश त्रिपाठी के तुलसी सत्संग भवन पर हो रहे अवैध निर्माण प्रकरण पर पुलिस और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। फरवरी से स्टे होने के बावजूद लगातार निर्माण कार्य होने के लिए एसडीएम सदर रामजीलाल ने पुलिस को जिम्मेदार ठहरा कर पल्ला झाड़ा है। सुल्तानपुर रत्न के रूप में जाने जाने वाले रामनरेश त्रिपाठी के साहित्य साधना स्थल को बचाने के लिए अधिकारियों की निष्क्रियता सामने आ गई है। जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर हो रहे बिना नक्शा स्वीकृति के अवैध निर्माण पर आखिरकार जिम्मेदार खामोश क्यों रहे। मामले से अनजान रहने वाले राजस्व कर्मचारी भी कैमरा चलते ही फीता खोल पैमाइश शुरू कर दिए।

…. कहीं भगवा संरक्षण तो नहीं?
सुल्तानपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश पांडे उर्फ बजरंगी भी लंबे समय तक तुलसी सत्संग भवन के पूर्वी छोर पर बैठते रहे। ‌ मंदिरों में पूजा-अर्चना चलती रही। आखिरकार साहित्य सदन को ध्वस्त कर कॉन्प्लेक्स बनाए जाने के पीछे कहीं भगवा संरक्षण तो नहीं?

बोले कोतवाल
नगर कोतवाल संदीप राय कहते हैं कि उनके कार्यकाल में एक भी नोटिस उन्हें काम रुकवाने से संबंधित प्राप्त नहीं हुई है।

सुल्तानपुर

मौनी मंदिर प्रकरण

‘ध्वंश और निर्माण’ को लेकर अभी तक अलसाए रहने वाले एसडीएम सदर हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब अपनी गर्दन बचाने की जुगत में !

एसडीएम सदर रामजी लाल ने बनाया रोस्टर, लेखपाल कर रहे २४ घंटे रखवाली

लगाए गए शहर के तीन ‘खुर्राट’ लेखपाल ८-८ घंटे की ड्यूटी में

ड्यूटी चार्ट के मुताबिक रामपाल मिश्र, राम मिलन मिश्र व पाठक को मिली परिसर की रखवाली

इस बीच फिर शुरू हुआ निर्माण..तो नपेगी ड्यूटी पर तैनात संबंधित लेखपाल की गर्दन

मौनी मंदिर परिसर की २४ घंटे रखवाली करेंगे लेखपाल

सांसद मेनका गांधी ने किसानों की शिकायत पर की वार्ता,अब गेहूं क्रय केन्द्र 19 जून से 22 जून तक होंगे संचालित।

महानिदेशक लखनऊ जोन आकस्मिक पहुँचे सुल्तानपुर,पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर की बैठक।

चिकित्सकों के ऊपर हो रहे हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन।

#शानशौकत दिखाने के चक्कर में #गजराज का #तांडव, #दूल्हा,सहबाला संग बग्गी से कूद कर बचाई अपनी जान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.