जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय का सीडीओ अतुल वत्स ने किया औचक निरीक्षण।

0 317

आज मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई ठीक नही पायी गयी। उपस्थिति पंजिका के अवलोकनोपरान्त पाया गया कि श्री संजय मिश्र, कनिष्ठ सहायक आज अवकाश पर है, परन्तु उसे आकस्मिक अवकाश पंजिका पर अंकन नही किया गया है। निर्देशित किया गया कि इसे अद्यतन करें। निरीक्षण पत्रावली का अवलोकन किया गया, जिसमें विनय कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा दिनांक 22-12-2018 को इस कार्यालय का निरीक्षण किया गया था। इसमें निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी प्रक्रिया उल्लिखित की गयी थी, परन्तु आज तक किसी प्रकार की नीलामी नही की गयी है।
PMEGP के प्रगति की समीक्षा की गयी। इस योजना का संचालन कार्यालय सहायक अरूण मिश्र द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। पृच्छा करने पर इनके द्वारा अवगत कराया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 199 आवेदन पत्र विभिन्न बैंको को प्रेषित किये गये है, जिसमें से 37 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 27 आवेदन पत्र पर ऋण वितरित किये गये है। कार्यालय में कितने आवेदन पत्र आये थे और किस आधार पर उन आवेदन पत्रों को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये है, इनके द्वारा नही अवगत कराया जा सका। जबकि नियमानुसार जिला टास्क फोर्स समिति की बैठके प्रत्येक 15 दिवस मे ंहोनी चाहियें और उसमें सभी अर्हतायें पूरी करने का परीक्षण कराया जाना चाहिये था। तत्पश्चात योजनान्तर्गत अप्रैल 2017 से मार्च 2018 में कुल 41 आवेदन पत्रो पर ऋण वितरित किये गये है, जिनके स्थलीय निरीक्षण के बारे में पूछा गया, तो कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका। पत्रावली मे ंउपलब्ध उपरोक्त उद्यमियों के सहायक प्रबनधक द्वारा सत्यापित किये गये रिपोर्ट का अवलोकन किया गया, जिसमें सरसरी तौर पर केवल उद्यम “कार्यरत” उल्लिखित किया गया है, जिसमें न तो फोटोग्राफ संलग्न है और न ही कोई आख्या। इस प्रकरण की विस्तृत जांच हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं।


#वायरल वीडियो में पनीर के नाम पर बाजार में बिक रहा है जहर?,दिल को झकजोर देने वाले देखे खुलासे की रिपोर्ट।


#वायरलवीडियो-#सपापार्टी के अध्यक्ष #अखिलेशयादव के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की का वीडियो हुआ वायरल,आप भी देखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.