त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने दोस्तपुर का किया औचक निरीक्षण।

0 342

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-15.04.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-दोस्तपुर

थाना-दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा 01.रणजीत पुत्र बाबूलाल निवासी-करनाईपुर रघुवंशी, थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर उम्र-38वर्ष के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर व बिना अनुमति के वाहन पर बैनर झंडा लाउडस्पीकर लगाकर चुनाव प्रचार करते हुए पाए जाने पर मु0अ0सं0-70/21 धारा-171H/188भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी व वाहन को सीज किया गया ।

थाना-जयसिंहपुर

थाना-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा मनीष दुबे पुत्र स्व0ओमप्रकाश दुबे निवासी-गिरधारी दुबे का पुरवा,को सकुशल बरामद किया गया।

थाना-कादीपुर

थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा एक नफऱ अभियुक्त चन्दन पुत्र स्व0 भुल्लर निवासी-कालेपुर, थाना- दीदारगंज, जनपद-आजमगढ को एक अदद अवैध चाकू के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-158/21 धारा-4/25A ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


जमीनी रंजिश में भाभी,भाई समेत परिवार के अन्य लोगो ने मिल कर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट,देखे खुलासा की रिपोर्ट।

[ यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर

पीआरबी-2823
थाना– गोसाईगंज
इवेंट नंबर-7057
दिनांक– 14-04-2021
समय-15:33
घटनास्थल-बसाना कॉलर शैलेंद्र कुमार यादव मोबाइल नंबर 8052760419

कृत कार्यवाही– पीआरबी 2823 आधारित पॉइंट पर कॉलर शैलेंद्र कुमार यादव ने सूचना दिया कि दो लोग हैं जो एक महिला को परेशान कर रहे हैं इस सूचना महिला पीआरबी तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला से बात कर महिला के निशानदेही पर उस व्यक्ति को पकड़ कर थाना गोसाईगंज लाकर सुपुर्द किया गया थाना गोसाईगंज में मुकदमा अपराध संख्या 185/21,धारा 354,506,ipc ,व 7/8 पास्को एक्ट दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर

पीआरबी स्टाफ
कमांडर– कांस्टेबल सुनील कुमार
सब कमांडर– महिला कांस्टेबल श्वेता यादव,
महिला कांस्टेबल नीतू 9548658610
पायलट-प्रदीप यादव


[: आज दिनांक-15.04.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा थाना-दोस्तपुर का औचक निरीक्षण किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यालय में चुनाव रजिस्टर,शस्त्र जमा रजिस्टर,अपराध रजिस्टर, IGRS,महिला हेल्प डेस्क आदि रजिस्टर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात महोदय द्वारा मोतिगरपुर कस्बा में संदग्धि व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर बिना मास्क धारण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर चालान कराया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना-गोशाईंगज का औचक निरीक्षण किया गया। गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यालय में चुनाव रजिस्टर,शस्त्र जमा रजिस्टर,अपराध रजिस्टर, IGRS,महिला हेल्प डेस्क आदि रजिस्टर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक गोशाईंगज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना-गोशाईगंज के कार्यालय में कार्यरत म0का0ज्योति मौर्या व म0का0सुशीला कुमारी को मास्क न धारण करने पर महोदय द्वारा शख्त हिदायत मुनासिब करते हुये SHO गोशाईंगज को उक्त दोनों महिला आरक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये 100-100 रुपये का जुर्माना वसूलाने का आदेश दिया गया । SHO गोशाईंगज द्वारा उक्त दोनो महिला आरक्षी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के करते हुये तत्काल मौके पर ही 100-100 रुपये का जुर्माना वसूला गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा टेढुई मोड़ थाना-कोतवाली नगर में संदग्धि व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर बिना मास्क धारण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर चालान कराया गया ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस


#पीएममोदी से लेकर #सीएमयोगी को किया कटघरे में खड़ा,#सांसदसंजयसिंह ने कोरोनो को लेकर दिया बड़ा बयान

Leave A Reply

Your email address will not be published.