@अमेठी-पुलिस उप महा निरीक्षक दलजीत सिंह लक्खा की अध्यक्षता में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर छिड़ा अमेठी में किया गया 20000 पौधरोपण
चंदन दुबे की रिपोर्ट
इस बारिश के मानसून सत्र में बृहद बृक्षारोपण करने का लक्ष्य है।जिसके लिए आज अमेठी के छिड़ा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में पुलिस उपमहानिरीक्षक दलजीत सिंह लक्खा के अध्यक्षता में 20000 बृक्षों का बृक्षारोपण किया गया और उसी के साथ साथ नशा विरोधी दिवस भी मनाया गया।
दलजीत सिंह लक्खा ने बताया कि जिस तरह एक जलकुंड दस कुएं के समान है एक तालाब दस जलकुंड के समान है एक पुत्र का दस तालाब जितना महत्व है और एक बृक्ष का दस पुत्रों जितना महत्व है।पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि कभी और भी कई जगहों पर बृक्ष लगाने का कार्य किया जाएगा।
इसी के साथ साथ नशा विरोधी दिवस भी मनाया गया।इसमे भी दलजीत सिंह लख्खा ने बताया कि नशा समाज की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है।नशे ने युवा पीढ़ी को जकड़ लिया है।नशा समाज के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।युवा हमारे देश की शक्ति है और देश के भविष्य लेकिन जिस तरह से युवा नशे में जकड़ता जा रहा है।जिस तरह से शिकारी अपने शिकार को पकड़ता है और उसे अंत तक पकड़े रहता है जब तक वो मर नही जाता उसी तरह से नशा जब मनुष्य को पकडता है तो जब तक उसकी मौत नही हो जाती तब तक नही छोड़ता है