पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 391

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-कोतवाली देहात

थाना-कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-249/21 धारा-147/323/307//308/341भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.संतोष पुत्र विक्रमाजी 02.विक्रमाजीत पुत्र भागेलु को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-चाँदा

थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा 01.राधेश्याम पुत्र रामदीन 02. जियावनी पत्नी रामदीन निवासीगण-ग्राम गोपीनाथपुर, थाना-चांदा,जनपद-सुलतानपुर को मय 05-05 लीटर अवैध शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-169/21 धारा-60आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0-170/21 धारा-60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा 01.पंचम निषाद पुत्र बरसाती निषाद निवासी-शाहपुर हरिवंश, थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर 02.हरिशचन्द्र निषाद पुत्र जयपाल निषाद निवासी-बहाउद्दीनपुर, थाना-गोसाईगंज,जनपद-सुलतानपुर को 30-30 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-240/21 धारा-60आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0-241/21 धारा-60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत विधिक कार्यवाही की गयी ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 01,थाना-कुड़वार से 02,थाना-लम्भुआ से 08,थाना-चाँदा से 02,थाना-गोशाईंगज से 01,थाना-जयसिंहपुर से 15,थाना-बल्दीराय से 01,थाना-हलियापुर से 04,थाना-धनपतगंज से 02 कुल 36 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को दी गयी भावभीनी विदाई

आज दिनांक-31.05.2021 को जनपद से 01 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके जनपद में तैनात मुख्य आरक्षी अवधराज यादव पैर में चोट होने के कारण वाहन से नही उतर पाये मुख्य आरक्षी को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा स्वयं बाहर जाकर ससम्मान के साथ फूल माला पहनाकर तथा शॉल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर भावपूर्ण विदाई दी गयी। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की। समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई।

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के नाम-

  1. मुख्य आरक्षी अवधराज यादव

मीडिया सेल
सुलतानपुर-पुलिस


#निमंत्रण से वापस लौटे #दलित की #संदिग्धपरिस्थितियों में हुई मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.