पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 262

प्रेस-नोट संख्या-75
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-19.03.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना लम्भुआ
थाना प्रभारी लम्भुआ उ0नि0 सुनील कुमार पाण्डेय के कशुल नेतृत्व में थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व वारंटीयो के दौरान श्रीमान न्यायालय ए0सी0जे0एम कोर्ट सुलतानपुर के आदेश के क्रम में क्रि0अ0नं0 2280/18 धारा 147/148/323/452/427/504/506 भा0द0वि से सम्बन्धित वांरंटीगण 1. पवन कुमार पुत्र हवलदार सिंह 2. विमल कुमार पुत्र विजय प्रताप नि0गण ग्राम नौगवा राजीपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 1. पवन कुमार पुत्र हवलदार सिंह

  1. विमल कुमार पुत्र विजय प्रताप नि0गण ग्राम नौगवा राजीपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.-प्रभारी थाना सुनील कुमार पाण्डेय
2.व0उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा
3.उ0नि0 नरेन्द्र कुमार
4.उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह
5.का0 अमित कुमार
6.का0 फैजवारिस
7.का0 आमोद मिश्रा

थाना बंधुआकलां
प्रभारी निरीक्षक थाना बंधुआकलां के नेतृत्व में से उ0नि0श्री सीताराम यादव मय हमराह का0 किशन पटेल की टीम् द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त नि0 जन्तर उर्फ जयंती प्रसाद मिश्रा सुत जमुना प्रसाद मिश्रा ग्रा0 बंधुआ कला थाना बंधुआ कला सुलतानपुर अन्तर्गत मु0अ0स0 28/95 धारा 380 IPC को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया

थाना मोगतिगरपुर
थानाध्यक्ष मोतिगरपुर शिव कुमार मय हमराह उ0नि0श्री वीरेन्द्र कुमार सोनकर का0 रजनीश पटेल की टीम् द्वारा 2 नफर वारंटी अभियुक्त अमरनाथ पुत्र सुकई नि0 ग्रा0 मीरपुर सरैया थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS एक्ट व गोविन्द पुत्र हौसिला नि0ग्रा0 ककरवार अन्तर्गरत धारा 304/308/323/504/506/34 भादवि को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया

थाना गोसाईगज
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज के नेतृत्व में थाना गोसाईगज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्त 1-पृथ्वीपाल पुत्र साहबदीन 2- पुद्दन निवासीगण उघडपुर थाना गोसाईगंज 3- मेहीलाल पुत्र दुखई निवासी टेयरी थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01, थाना बल्दीराय से 03, थाना कूरेभार से 02, थाना दोस्तपुर से 02 कुल 08 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर
थाना-लंभुआ
पीआरबी- 2810
दिनांक-18-03-2021
समय-09:46
घटनास्थल-लंभुआ स्टेशन के बाहर
घटना का प्रकार-एक 3 साल का बच्चा अकेले मिलने की सूचना
कृत कार्रवाई-पीआरबी 2810 के कर्मचारी अपने निर्धारित पॉइंट पर मौजूद थे तभी m.d.t पर कॉलर द्वारा सूचना दिया कि एक बच्चा स्टेशन के बाहर काफी देर से रो रहा है सूचना मिलते ही पीआरवी 2810 से कर्मचारी अल्प समय मे मौके पर पहुंचकर देखा कि एक लगभग 3 साल का बच्चा जो स्टेशन के बाहर अकेले रो रहा था पीआरबी द्वारा आसपास के लोगों से बात किया गया तो सब ने पहचानने से मना कर दिया । पीआरवी के कर्मचारियों द्वारा बच्चे के परिजनो का पता लगाया जा रहा था कि कुछ दूर आगे जाकर लगभग 1 किलोमीटर एक मोहल्ले में बच्चे को एक लोग पहचाने से तत्काल बच्चे को उनकी मां को सुपुर्द किया गया बच्चे के परिजन काफी देर से बच्चे को तलाश कर रहे थे बच्चे को पाकर मां ने पीआरवी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और 112 का आभार व्यक्त किया।

पीआरबी स्टाफ-
कमांडर- लाल बहादुर लोधी
सब कमांडर- महिला आरक्षी सुमन साहनी
पायलट- मायाराम


#KDNEWS,जनता ने हम पर विश्वास जताया। तभी 4 साल में हम उनके विश्वास पर खरे उतर रहे हैं-#बाबूरामनिषाद


सीएमओ कार्यालय का सीडीओ अतुल वत्स ने किया निरीक्षण, आधे से ज्यादा कर्मचारी मिले नदारद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.