प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ शुभारम्भ

0 516

प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ शुभारम्भ

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के ब्लाक संसाधन केंद्र अखंडनगर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अखंडनगर श्री पंकज कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अखंडनगर प्रतिनिधि आदर्श उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सुरेश सिंह, कामरेड बाबूराम यादव एवं पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अखंडनगर शिव सिंह जी रहे
प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने समारोह में समस्त अध्यापकों को 100 डेज कैंपेन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा छात्रों में कोविड 19 के कारण जो लर्निंग गैप आ गया है उसके सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त विद्यालयों में छात्रों को जागरूक करने हेतु शिक्षा चौपालों को आयोजित करने के निर्देश दिए जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए अभिनव प्रयासों को चौपालों में चर्चा परिचर्चा करने के लिए कहा गया, चौपालों के प्रभावी संचालन हेतु सेवानिवृत्त शिक्षक पुरातन छात्र या s m c अध्यक्ष को आमंत्रित करने को कहा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,सहज पुस्तिका, मानव संपदा एवं सैट 3 परीक्षा के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं अन्त में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक अध्यापकों को अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने की सपथ दिलाई गयी A R P अम्बरीष कुमार पांडेय द्वारा मिसन प्रेरणा के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कि मिशन प्रेरणा का मुख्य लक्ष्य कक्षा 1 से 5तक पढ़ने वाले बच्चों में बुनियादी अवधारणा को बिकसित करना है इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कक्षा कक्ष को प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका समय सारणी, प्रिन्टरिच मैटेरियल एवं गणित किट का प्रयोग करते हुए इस प्रकार बनाना है कि जिससे कक्षा का अन्तिम छात्र रूचि पूर्वक शिक्षा ग्रहण करते हुए निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच सके ,A R Pअरूण कुमार द्वारा समर्थ एवं शारदा A R P सुरेश यादव द्वारा लिंग विभेदीकरण एवं A R Pविनोद यादव द्वारा दिक्षा एवं रीड अलांग एप के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मिशन प्रेरणा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस शिक्षकों को सम्मानित किया गया
रवि गुप्ता
दीप नारायण तिवारी
बादशाह हुसैन
उदयप्रताप सिंह
बिपिन यादव
पंकज सिंह
हरीशचंद्र वर्मा
सुरेन्द्र यादव
रश्मि सिंह
हेमलता यादव
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक प्रेरक बालक एवं एक प्रेरक बालिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम अनुज यादव , मंत्री राजेन्द्र प्रसाद
अध्यक्ष विजय प्रताप यादव, मंत्री संतोष आर्य
जुनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष राघवेन्द्र यादव मंत्री राम अचल
पूर्व अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ मूलचंद त्रिपाठी, विवेक सिंह, इन्द्रेश यादव, राजेश पाण्डेय, महेन्द्र यादव, सुनील यादव, शेर बहादुर यादव समस्त संकुल प्रभारी, समस्त संकुल शिक्षक एवं समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सैकड़ों शिक्षक समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला संयोजक श्री देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया।


कक्षा आठ पास सर्जन ने कराई डिलेवरी,लखनऊ जाते जाते महिला की हुई मौत

Leave A Reply

Your email address will not be published.