बाला जी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में हुआ कैसे औचक निरीक्षण,ओपीडी और ओटी की क्या थी स्थिति देखे सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी की रिपोर्ट।

0 822

खबर सुल्तानपुर जनपद से है। सुल्तानपुर जनपद के सीएमओ डॉ डी के त्रिपाठी ने दिया निर्देश।

अनाधिकृत रूप से संचालित हॉस्पिटल को सील कर अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र लम्भुआ को एफ0आई0आर0 करने हेतु किया गया निर्देशित।


बाला जी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में हुआ कैसे औचक निरीक्षण, देखे पूरी रिपोर्ट।

जनपद में अबैध पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेंटर,और अस्पतालों की मिल रही शिकायतों को लेकर इसी कड़ी में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राधा वल्लभ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रशासन) डॉ0 आमिर अहमद, वरिष्ठ सहायक विजय कुमार राय एवं अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र लम्भुआ डॉ0 शैलेश कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए बुधवार को बाला जी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर पठखौली नौगवा रोड, लम्भुआ का औचक निरीक्षण का आदेश दिया।
निरीक्षण के समय मौजूद स्टाफ द्वारा पंजीकरण का अभिलेख नहीं दिखाया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने देखा कि हास्पिटल में ओ0पी0डी0 संचालित हो रही थी, ओ०टी० भी मौजूद थी, हास्पिटल में चार बेड मौजूद थे,लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सुलतानपुर में पंजीकृत नही है और अनाधिकृत रूप से संचालित किया जा रहा है।
इस बात की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉ डी के त्रिपाठी ने हास्पिटल को सील करवा कर अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र लम्भुआ को एफ0आई0आर0 करने के लिए निर्देशित किया।

इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ डी के त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी दी।

सुल्तानपुर-रेलवे ट्रैक पर सन्दिग्ध परिस्थितियों में गेट मैन का शव मिलने से इलाके में सनसनी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सुबह तड़के रेलवे कालोनी से कुछ दूर मिला गेट मैन का रेलवे ट्रैक पर सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव।

Leave A Reply

Your email address will not be published.