भूत प्रेत के चक्कर में मजार से गायब हुई थी पश्चिम बंगाल की लोपा?

0 918

भूत प्रेत का चक्कर, मजार से गायब हुई थी पश्चिम बंगाल की लोपा

अज्ञात महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला दुबेपुर हरिहरपुर मे

सुल्तानपुर- थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के दुबेपुर ग्राम सभा के हरिहरपुर में एक अज्ञात महिला का शव पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला ग्रामीणों में मचा हड़कंप

सुल्तानपुर : भूत प्रेत के चक्कर में अभी भी लोग दकियानूसी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पश्चिम बंगाल से ब्याह कर आई लोपा राय राय (24) रहस्यमय ढंग से मजार से गुरुवार की श्याम गायब हुई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में कोतवाली देहात के दुबेपुर से मिली लोपा की फंदे से झूलते लाश के बाद पुलिस सक्रिय हो उठी है। देहात कोतवाल देवेंद्र सिंह कहते हैं कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। निवास स्थल काशीराम आवास पर स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। काशीराम कॉलोनी से जुड़ा मामला होने के चलते हत्या या आत्महत्या को लेकर पुलिस पशोपेश में है। अवांछित तत्वों की हरकत अमहट के काशीराम इलाके में अधिक होने के चलते मामला संदिग्ध हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.