मुम्बई में मछली पकड़ने के लिये शिप से समुद्र में गया जनपद का मजदूर आया ताऊतेतूफान की चपेट में,

0 479

ताऊतेतूफान ने पांच बच्चों के सर से छीना पिता का साया।

मुम्बई में आये ताऊते तूफान ने सुल्तानपुर के एक मजदूर की जान ले ली। पांच बच्चों के पिता का साया उठते ही घर मे कोहराम मच गया। वहीं मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राशन सब्जी फल समेत तमाम समान की व्यवस्था करवाई। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम भी घर पहुंच कर आर्थिक स्थिति की जांच पड़ताल कर रहे हैं साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं

V/O- दरअसल बल्दीराय थानाक्षेत्र के सुरेश नगर बरासिन गांव का रहने वाला राधेश्याम की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी, लिहाजा रोजगार की तलाश में वो मुम्बई चला गया जहां समुद्र में शिप से मछली पकड़ने की मजदूरी करने लगा। बीते 18 मई को मुम्बई में राधेश्याम मछली पकड़ने के लिये शिप से समुद्र में गया हुआ था, इसी दौरान वो ताऊते तूफान की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। राधेश्याम के मौत की जानकारी जब यहां गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पांच बच्चों के पिता राधेश्याम ने अभी तक केवल एक लड़के और एक लड़की का ही विवाह कर पाया था, उसके अन्य बच्चे अभी काफी छोटे हैं। फिलहाल समुद्री तूफान से मौत और आर्थिक स्थिति दयनीय होने की जानकारी जब बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह को लगी तो वे भावुक हो उठे। शुक्रवार को आनन फानन लोगों के सहयोग से थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह तत्काल राशन सामग्री, सब्जियां और फल लेकर मृतक राधेश्याम के घर पहुंचे और उसकी पत्नी को समान देकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं अमरेंद्र ने आगे भी मदद करने का आश्वासन परिवार वालों को दिया है। वहीं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को भी जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने एसडीएम बल्दीराय राजेश सिंह को पीड़ित परिवार के पास भेजा। एसडीएम द्वारा भी आर्थिक स्थिति की जांच पड़ताल की जा रही है। एसडीएम बल्दीराय की माने तो मृतक राधेश्याम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवाई जा रही है ताकि किसान दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा सके, इसके अलावा जो भी संभव मदद हो सकती है उसका भी परिवार वालो को आश्वासन दिया गया है।

बाइट- अमरजीत (मृतक का बेटा)


#ताऊतेतूफान से यूपी के सुल्तानपुर जनपद में पांच बच्चों के सर से छीना पिता का साया,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.