युवक पहली बार नहीं बल्कि 38 वीं बार दूल्हा बनकर दुल्हन के घर पहुंचा,लेकिन…

0 899

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है

जहां एक युवक पहली बार नहीं बल्कि 38 वीं बार दूल्हा बनकर दुल्हन के घर पहुंचा

बारात का जोरदार स्वागत सत्कार भी हुआ फेरे की रस्में हुई और विदाई भी हुई

लेकिन फिर भी दूल्हे को उसकी दुल्हन नहीं मिल पाई और बारात को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा

दरअसल मामला लखीमपुर खीरी के ईसानगर के नरगड़ा गांव का है

जहां विशंभर दयाल के बड़े भाई श्याम बिहारी की बरात भी बिना दुल्हन के लौट चुकी है

होली का दिन रंगों से सराबोर बारातियों का जत्था ट्रैक्टर पर सवार दूल्हे के साथ गांव के बीच निकला

बारात मैं करीब पूरा गांव शामिल हुआ इसके बाद नरगड़ा गांव के संतोष अवस्थी के दरवाजे पर बरात पहुंची

यहां परंपरा अनुसार बारातियों को जलपान करा कर बरात रोकने का इंतजाम किया गया

परिजन बारात में शामिल लोगों के पांव पखार रहे थे शादी वाले घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे

द्वार पूजन के बाद विवाह की रस्में निभाई गई फिर भी दूल्हे को अपनी दुल्हन नहीं मिल पाई

दरअसल यहां पर बात हो रही है होली के दिन ईसानगर के मजरा नरगड़ा मैं निकाली जाने वाली बारात की

इस बारात की खासियत यह है कि इसमें एक ही परिवार के सदस्य सैकड़ों वर्षों से दूल्हा बनते आए हे

होली के दिन पूरा गांव दूल्हे के साथ नाचते गाते रंग से सराबोर होकर दूल्हे के साथ बारात लेकर पहुंचते हैं

नरगड़ा गांव के रहने वाले लोग यह परंपरा सैकड़ों वर्षो से करते आ रहे हैं

सारी रस्में शादी बारात वाली ही होती पुरानी परंपरा के अनुसार आज भी यहां के लोग इस प्रथा को निभा रहे हैं

यह भी परंपरा है की बारात को बिना दुल्हन के ही विदा किया जाता है


रंजिशन हुई मारपीट में घायल की हुई मौत,परिजनों का आरोप,लीपापोती कर रही हैं पुलिस,टांडा हाइवे किया जाम


#पंचायतचुनाव में #पुलिसवेरिफिकेशन करना अनिवार्य है कि नही,#जिलाधिकारी का आया बड़ा बयान,क्या क्या लगने हैं #डाकुमेंट,देखे पूरी खबर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.