यूपी/अमेठी-24 जनवरी को यूपी दिवस-2020 के अवसर पर विकास भवन में आयोजित होगा भव्य समारोह-सीडीओ प्रभुनाथ

0 176

यूपी/अमेठी-24 जनवरी को यूपी दिवस-2020 के अवसर पर विकास भवन में आयोजित होगा भव्य समारोह-सीडीओ प्रभुनाथ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

शासन के निर्देशन में इस वर्ष भी राजधानी सहित प्रदेश के जनपदों में यूपी दिवस-2020 समारोह का भव्य आयोजन होगा।

मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तय की तथा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए यूपी दिवस-2020 का सफल आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं।

सीडीओ ने बताया कि यूपी दिवस-2020 के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन आगामी 24 जनवरी को विकास भवन परिसर में होगा।यूपी दिवस समारोह के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा, मनरेगा,प्रोबेशन विभाग, बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग,कृषि विभाग, पूर्ति विभाग,दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,पिछडावर्ग कल्याण,पशु पालन विभाग,डूडा,खादी एवं ग्रामोद्योग,जिला उद्योग केन्द्र, श्रम विभाग,बैंक,जल निगम, ग्राम्य विकास विभाग,कौशल विकास सहित अन्य विभागों के स्टाॅल लगाए जाएगें।प्रमुख विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाॅल व प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया समारोह के दौरान जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधिगण तथा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा लाभार्थी उपस्थित रहेगें।

सीडीओ नेे बताया कि जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है- उत्तर प्रदेश दिवस, मतलब उत्तर प्रदेश के नागरिक उस राज्य के स्थापना दिवस को अपने राज्य के लिए उत्साह से एक साथ मिलकर मनाएगें। उन्होंने कहा कि यह वह दिन होता है जिस दिन राज्य के नागरिक वहाँ की संस्कृति और पंरम्परा से फिर परिचित होते हैं और उन्हें वहाँ की आगामी योजनाओं को जानने का अवसर मिलता है।इस दिन का आयोजन सरकार के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साल 2018 से प्रदेश सरकार द्वारा जनवरी के महीने में उत्तर प्रदेश दिवस को मनाने की घोषणा की है जिसके तहत जनपद मुख्यालय पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर.एम.श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.