- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले किक बॉक्सिंग चैम्पियन अमृतांशु चैरसिया को DM सी इंदुमती ने किया सम्मानित

1 375

*अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले किक बॉक्सिंग चैम्पियन अमृतांशु चैरसिया को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।*

- Advertisement -

सुल्तानपुर 17 फरवरी/वाको इंडिया की ओर से दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम मे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में सुलतानपुर जिले के अमृतांशु चैरसिया पुत्र अनिरुद्ध चैरसिया (पत्रकार व अधिवक्ता) ने भारत की तरफ से प्रतिभाग करते हुए, करीब १२ देशों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में काजाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता है, जिसे जिलाधिकारी सी0 इंदुमती ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने आगंतुक कक्ष में अमृतांशु चैरसिया को सम्मानित किया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि किक बॉक्सिंग चैंपियन को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होनें कहा कि अमृतांशु चैरसिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए स्कॉलरशिप की व प्रोत्साहन की व्यवस्था करायी जाएगी, जिससे वह भविष्य में कांस्य पदक की जगह स्वर्ण पदक हासिल कर सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (कलेक्ट्रट) प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, ऑल उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नसीरुद्दीन, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद सिंह टीम कोच उत्तर प्रदेश देवी प्रसाद पांडे, मानवेंद्र प्रताप शुक्ला, रविकांत सिंह रविकांत सिंह, मोहम्मद अकरम , आयुष सिंह, रणजीत यादव सहित अमृतांशु चैरसिया को चाहने वाले उपस्थित रहे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

1 Comment
  1. combamoxi says

    More posts like this would force the blogosphere more useful.

Leave A Reply

Your email address will not be published.