यूपी/सुलतानपुर-जिला कारागार का सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया निरीक्षण।

0 150

*जिला कारागार का सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया निरीक्षण।*

सुलतानपुर 31 जनवरी/ मा0 जनपद न्यायाधीश श्री तनवीर अहमद की संरक्षता में सतीश कुमार मगन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार सुल्तानपुर में निरुद्ध महिला बंदियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों से विधिक सेवा के प्रति जानकारी प्रदान करते हुए, उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी चाही गयी, जिस संबंध में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियो द्वारा किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं बतायी गयी।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव द्वारा जानकारी दी गयी कि मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 8 फरवरी, 2020 (दिन शनिवार) को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर किया गया है। उन्होंने सभी वादकारियो से अनुरोध है कि आप अपने मुकदमों को राष्ट्रीय लोक अदालत मे नियत कराते हुए जरिए सुलह समझौता निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं।
जिला कारागार निरीक्षण के दौरान जिला कारागार अधीक्षक अमिता दुबे व जिला कारागारपाल तथा उप कारागारपाल एवं जिला कारागार एवं सभी आरक्षीगण आदि उपस्थित रहे ।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.