यूपी/सुलतानपुर-जिला न्यायाधीश  के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

1 309

जिला न्यायाधीश  तनवीर अहमद के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सतीस कुमार मदन के आदेशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति कादीपुर लंभुआ बल्दीराय जयसिंहपुर एवं सदर सुल्तानपुर द्वारा अपने अपने तहसील मुख्यालयों पर भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करके भारतीय संविधान के प्रति उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई

तदोपरांत विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से उपस्थित समस्त जन समुदाय को समस्त तहसील मुख्यालयों पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से कानूनी जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी विषय पर भी विशेष रुप से जानकारी देते हुए यह बताया गया कि बेटियां देश का भविष्य है और इनकी सुरक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है यदि हमारे देश में एक बेटी सुरक्षित होती है तो उसके सुरक्षित होने से हमारे दो परिवार का जीवन सफल होता है इस प्रकार माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक माह विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन करके संविधान के प्रति शपथ दिलाने के उपरांत विधिक जानकारी प्रदान की जा रही है

1 Comment
  1. 66b chính thức says

    Chỉ với một tài khoản duy nhất tại 66b chính thức , bạn có thể tham gia từ cá cược thể thao đến các sòng casino trực tiếp sang trọng nhất. TONY12-30

Leave A Reply

Your email address will not be published.