यूपी/सुलतानपुर-श्रमिकों की लड़कियों को कक्षा 10 या 12 उतीर्ण करने पर अगली कक्षा में प्रवेशित करने पर मिलेगी साइकिल

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत आवेदन कर श्रमिक पुत्रियों को विद्यालय जाने हेतु मिलेगी साइकिल।

0 174

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत आवेदन कर श्रमिक पुत्रियों को विद्यालय जाने हेतु मिलेगी साइकिल।

सुलतानपुर 03 जनवरी/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के दिशा निर्देश पर सहायक श्रमायुक्त नासिर खान ने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित ‘‘संत रविदास शिक्षा सहायता योजना‘‘ में संशोधन किया गया है, जिसके द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को कक्षा 10 या 12 उतीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित होने पर उन्हें आगे की पढ़ाई हेतु पे्ररित करने एवं विद्यालय जाने में सुविधा हेतु साइकिल उपलब्ध करायी जायेगी।
सहायक श्रमायुक्त श्री खान ने बताया कि इस योजना के तहत साइकिल कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 में एक ही बार प्रदान की जायेगी। इसके लिये निर्माण श्रमिक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। किसी अन्य प्रकार की जानकारी हेतु कार्यालय सहायक श्रमायुक्त के श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश चन्द्र के मोबाइल नं0-7355167402 पर अथवा कार्यालय पहंुच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।——————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.