- Advertisement -

सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी को सख्त चेतावनी: “सेना पर झूठी बयानबाज़ी अब नहीं चलेगी”

29


सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दो-टूक चेतावनी दी है—भारतीय सेना पर झूठे बयान बर्दाश्त नहीं होंगे। कोर्ट ने कहा, अगर देशभक्ति का दावा करते हैं, तो सेना पर सवाल उठाना बंद करें। ज़रूरत पड़ी तो कोर्ट खुद संज्ञान लेगा।


राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट |

- Advertisement -

भारतीय सेना विवाद |

सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी |

Rahul Gandhi army statement |

Supreme Court on Rahul Gandhi |

देशभक्ति और सेना |

सेना पर झूठी बयानबाज़ी |

सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी को सख्त चेतावनी: “सेना पर झूठी बयानबाज़ी अब नहीं चलेगी”
नई दिल्ली | 4 अगस्त 2025:
राजनीतिक हलकों में हलचल मचाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयानों पर सख्त चेतावनी दी है। कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि “अगर कोई खुद को देशभक्त बताता है, तो उसे भारतीय सेना पर सवाल उठाना बंद करना चाहिए।”

पीठ ने कहा कि सेना पर की गई “झूठी बयानबाज़ी” को अब नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा और यदि भविष्य में ऐसे मामले सामने आए तो सुप्रीम कोर्ट खुद संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई कर सकता है।

क्या है मामला?
हाल ही में राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर कुछ टिप्पणियां की थीं, जिन्हें कई वर्गों ने “भ्रामक और अपमानजनक” बताया। इसके बाद सोशल मीडिया और विभिन्न जनसमूहों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

- Advertisement -

कोर्ट की टिप्पणी ने क्या संकेत दिए?
विशेषज्ञों का मानना है कि कोर्ट का यह रुख स्पष्ट संकेत देता है कि देश की सुरक्षा संस्थानों के खिलाफ “राजनीतिक लाभ” के लिए बयानबाज़ी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजनीतिक प्रतिक्रिया:
जहां बीजेपी ने कोर्ट की टिप्पणी को “राष्ट्रवाद की जीत” बताया, वहीं कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी का उद्देश्य “जनता के मुद्दों को उठाना था, न कि सेना को नीचा दिखाना।”

#RahuGandhi #SupremeCourt #IndianArmy #BreakingNews #Politics #देशभक्ति #ArmyStatementControversy #सियासीखबरें #BharatiyaSena #RahulGandhiNews

सुल्तानपुर जनपद की देखे अपडेट।

सुल्तानपुर : शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह और सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात। जिले की विकास योजनाओं की चल रही प्रगति के बारे में दी विस्तार से जानकारी।

कलेक्ट्रेट जन सुविधा केंद्र का नहीं खुला ताला, आवेदक गुस्से में

सुल्तानपुर : कलेक्ट्रेट का जन सुविधा केंद्र सोमवार दोपहर 12:30 बजे तक नहीं खुला। इसकी वजह से दूर तरह से आए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए घंटों से आवेदक प्रतीक्षारत देखे जा रहे हैं। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के जन सुविधा केंद्र में ताला बंद होने से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग –

बारिश का कहर, चारों तरफ जल ही जल। अखंड नगर थाने की बेलवाई पुलिस चौकी हुई जलमग्न। फरियादी के साथ पुलिस कर्मी भी परेशान।

सुल्तानपुर: सावन के चौथे सोमवार पर 181 फीट लंबी भव्य कावड़ यात्रा आज लंभुआ से होगी रवाना

Comments are closed.