- Advertisement -

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 10 अभियुक्तो पर पुलिस ने की कार्यवाही,देखे रिपोर्ट।

0 451

प्रेस-नोट संख्या-79
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-21.03.2021

थाना धम्मौर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव जनपद-सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चन्द्र शुक्ला के पर्यवेक्षण में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 10 अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थानाध्यक्ष धम्मौर रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 20.03.2021 को थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम राजापुर कुटिया बाग में पहलवान बीर बाबा से अभि0गण 1.अमित सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी रसवादा थाना धम्मौर सुलतानपुर 2.शुभम अग्रहरि पुत्र राजा अग्रहरि निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर 3.रामू कश्यप पुत्र स्व0 साधु राम कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर 4.धर्मराज कश्यप पुत्र स्व0 गोपी कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर 5. सोनू कश्यप पुत्र संत राम कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर 6. दल बहादुर सिंह पुत्र राम सुन्दर सिंह निवासी राजापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 7. राम कुमार कश्यप पुत्र स्व0 रामप्यारे कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर 8. घनश्याम कश्यप पुत्र स्व0 राम प्रसाद कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर 9. लक्ष्मीकान्त तिवारी पुत्र जोखू राम तिवारी निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर 10.राधे सिंह पुत्र कन्धई सिंह निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, माल फड़ 17740/- रूपये व जामा तलाशी से 2410 /- रुपये व 04 अदद मोटर साईकिल बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

नाम पता अभियुक्त गणः
1.अमित सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी रसवादा थाना धम्मौर सुलतानपुर
2.शुभम अग्रहरि पुत्र राजा अग्रहरि निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर
3.रामू कश्यप पुत्र स्व0 साधु राम कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर
4.धर्मराज कश्यप पुत्र स्व0 गोपी कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर

  1. सोनू कश्यप पुत्र संत राम कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर
  2. दल बहादुर सिंह पुत्र राम सुन्दर सिंह निवासी राजापुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
  3. राम कुमार कश्यप पुत्र स्व0 रामप्यारे कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर
  4. घनश्याम कश्यप पुत्र स्व0 राम प्रसाद कश्यप निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर
  5. लक्ष्मीकान्त तिवारी पुत्र जोखू राम तिवारी निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर
    10.राधे सिंह पुत्र कन्धई सिंह निवासी धम्मौर थाना धम्मौर सुलतानपुर ।

बरामदगीः
1.ताश के 52 पत्ते,
2.माल फड़ 17740/- रूपये (सत्रह हजार सात सौ चालीस रूपये )
3.जामा तलाशी से 2410/- रुपये (दो हजार चार सौ दस रूपये )
4.चार अदद मोटर साइकिल ।

- Advertisement -

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

  1. थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह थाना धम्मौर जनद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 कृष्ण चन्द यादव थाना धम्मौर जनद सुलतानपुर
  3. हे0का0 कैशर अब्बास रिजवी थाना धम्मौर जनद सुलतानपुर
  4. हे0का0 आनन्द बाजपेयी थाना धम्मौर जनद सुलतानपुर
  5. का0 नरसिंह थाना धम्मौर जनद सुलतानपुर
  6. का0 रमेश कुमार गौड़ थाना धम्मौर जनद सुलतानपुर
  7. का0 सिन्टू यादव थाना धम्मौर जनद सुलतानपुर
  8. का0 चन्द्रशेखर थाना धम्मौर जनद सुलतानपुर
  9. का0 अंकुश कुमार थाना धम्मौर जनद सुलतानपुर


#KDNEWS,नीलगाय को भागने के दौरान चली गोली से घायल हुए युवक ने दी पूरी जानकारी,असल मे क्या हुआ था?,देखे पूरी खबर।


युवक ने सोचा ही नही था कि सुबह की मुस्कान के बाद इतना जल्दी आ जायेगा मौत का फ़रमान?

Leave A Reply

Your email address will not be published.