- Advertisement -

सुलतानपुर आचार्य चाणक्य महाविद्यालय महमूदपुर में ग्रामीण सर्वेक्षण हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन।

2 159

ग्रामीण सर्वेक्षण हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

सुलतानपुर आचार्य चाणक्य महाविद्यालय महमूदपुर सेमरी सुल्तानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के कार्य सेवकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना सर्वेक्षण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य सेवकों के द्वारा गांव में भ्रमण कर उन युवाओं का सर्वेक्षण करना है जो ना तो औपचारिक शिक्षा ग्रहण किए हैं और ना तो कोई रोजगार कर रहे हैं और ना तो किसी सेवा में संलग्न है । इसके साथ ही साथ ग्रामीणों के आर्थिक एवं सामाजिक जीवन का भी सर्वेक्षण करना है जो परिस्थितियां उन्हें विकास करने के लिए बाधा स्वरूप हैं । इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी पी पांडेय, महाविद्यालय के व्यवस्था प्रभारी श्री इंद्रेश तिवारी प्रथम इकाई के कार्यक्रमाधिकारी श्री शिवमणि दुबे द्वितीय इकाई के कार्यक्रमा धिकारी डॉ घनश्याम पाठक, समाजशास्त्र विभाग की प्रवक्ता श्रीमती हेमलता पांडेय एवं गृह विज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती रागिनी सिंह आदि उपस्थित थे । प्रथम इकाई के कार्यक्रमाधिकारी श्री शिवमणि दुबे जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा कराए जा रहे इस ग्रामीण युवा सर्वेक्षण को समय की मांग बतलाया । उनके अनुसार समय पर विकास में बाधा पहुंचाने वाले घटकों की जानकारी हो जाने पर इनका निदान आसान रहता है । समाजशास्त्र की प्रवक्ता श्रीमती हेमलता पांडेय जी ने इस युवा सर्वेक्षण को समाज के विकास के लिए हितकर बताया । महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने सभी इस कार्य सेवकों को इस सर्वेक्षण को पूरे लगन के साथ करने के लिए प्रेरित किया ।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर/अमेठी/लखनऊ। बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड में पुलिस अधिकारियों पर मुकदमे का कोर्ट ने दिया आदेश,पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प।

2 Comments
  1. combamoxi says

    This is the amicable of glad I enjoy reading.

  2. ConnieNeupt says

    This is a question which is virtually to my callousness… Numberless thanks! Exactly where can I find the acquaintance details due to the fact that questions?

Leave A Reply

Your email address will not be published.