सुलतानपुर-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

0 479

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

मत बढ़ाओ बिजली के दाम वरना होगा जन संग्राम
सुल्तानपुर / प्रदेश सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराए जाने एवं बिजली दरों में होने वाली बेतहासा वृद्धि को रोकने को लेकर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता वा पदाधिकारी सड़क उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा ।
जिलाध्यक्ष महमूद खान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता डाकखाना चौराहा स्थित अतुल प्लाजा कैंप कार्यालय पर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतरे। हाथों में कटाआउट की तख्तियां व झंडे लहराते हुए योगी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।

मंडल बनाम कमंडल के सियासत की पटकथा तैयार,सपा को रामचरितमानस का नुस्खा कितना करेगा असर,अब देखना होगा दिलचस्प,देखे पूरी पटकथा की रिपोर्ट एडिटर इन चीफ के साथ।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मंडल बनाम कमंडल के सियासत की पटकथा तैयार, रामचरितमानस का नुस्खा कितना करेगा असर,अब देखना होगा दिलचस्प।

Leave A Reply

Your email address will not be published.