सुलतानपुर-कलखुरा ग्राम प्रधान संगम सिंह की प्रशासनिक और वित्तीय पावर हुई सीज।

0 170

कलखुरा ग्राम प्रधान संगम सिंह की प्रशासनिक और वित्तीय पावर हुई सीज।

सुल्तानपुर : कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार पाए जाने पर डीएम ने की कार्यवाही। किसान नेता राम प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू ने की थी अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत। डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला द्वारा करवाई गई जांच में खुला था ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी का खेल। धनपतगंज ब्लाक के कलखुरा गांव का है मामला।

सुलतानपुर-आबकारी व पुलिस टीम द्वारा गोमती नदी के पास नष्ट किया गया 20 क्विंटल लहन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.