सुलतानपुर-कृषकों का पंजीकरण आनलाइन रजिस्ट्रेशन पर पहले आओ पहले पाओ पर होगा अनुदान का भुगतान

0 331

प्रेस विज्ञप्ति

     सुलतानपुर 16 जून/ जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने अवगत कराया है कि उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में कृषकों का पंजीकरण आनलाइन रजिस्ट्रेशन (upagriculture.com) पर पहले आओ पहले पाओ अनुदान का भुगतान डी0बी0टी0 से लागू है। वर्ष 2020-21 में योजनावार प्राप्त लक्ष्य एवं विवरण निम्नानुसार है। एकीकृत बागवानी विकास मिशनः-क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में नवीन उद्यान रोपण-55 हे0 (आम-10 हे0, अमरूद 5 हे0, केला 30 हे0, पपीता-5 हे0 एवं लीची 5 हे0) सब्जी कार्यक्रम 100 हे0, मसाला की खेती-49 हे0 (हल्दी 5 हे0, प्याज 25 हे0, लहसुन 19 हे0) पुष्प की खेती (गेंदा 7 हे0, पुराने बागों का जीर्णोद्धार-5 हे0, ग्रीन हाउस-2500 वर्गमी0, मौनपालन-02, टैक्ट्रर ;ढ20 इीचद्ध-01, पावर टीलर-7, कृषक प्रशिक्षण-100 एवं सेमीनार-01। 
      प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप‘‘ (माइक्रोइरीगेशन) योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई का अनन्तिम लक्ष्य 1683 हे0 का लक्ष्य प्राप्त है। माइक्रोइरीगेशन ड्रिप एवं स्प्रिंकलर प्रणाली (माइक्रो, मिनी, पोर्टेबल, रेनगन) से जल की बचत, मृदा संरक्षण, उत्पादन एवं उत्पादक्ता में वृद्धि होती है।
      औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) एस0सी0पी0 योजनान्तर्गत सब्जी की खेती-20 हे0, मसाला की खेती-5.50 हे0, पुष्प की खेती (गेंदा) 1.0 हे0, आई0पी0एम0-2.0 हे0, मौनवंश एवं मौनगृह संख्या-10 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना में उद्यान रोपण (आम, अमरूद, नींबू)। शासनादेश के अनुरूप कृषक पंजीकरण के 07 दिवस के अन्दर आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति, खतौनी एवं एक फोटो जमाकर दें अन्यथा बाद में पंजीकृत कृषक जिसने शासनादेश के अनुरूप आवेदन जमा कर दिया होगा वह आपके पहले कार्यक्रम का पात्र हो जायेगा एवं उसका आवेदन लक्ष्य की उपलब्धता के अनुरूप स्वीकृत कर दिया जायेगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत पौध राजकीय पौधशाला से स्वयं के व्यय से अन्य सभी/मद कार्यक्रम भी कृषक को अपने व्यय से स्वयं कराना होगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुदान का भुगतान सत्यापन के उपरान्त बजट की उपलब्धता के आधार पर पंजीकरण के अनुरूप खाते में आनलाइन डी0बी0टी0 के माध्यम से किया जायेगा।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.