सुलतानपुर-कोरोना महामारी अभियान के तहत कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

0 346

सुल्तानपुर -बीते दिन कूरेभार थाना क्षेत्र के जज्जौर गांव हुए दो पक्षो के विवाद में हुआ था खूनी संघर्ष,लाठी डंडो सहित उपद्रवियों ने किया था भाले से वार,महिला व पुरुष हुए थे गंभीर रूप से घायल,सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में चल रहा था इलाज,आज सोमवार कोथानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार,इन दबंगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में दे रही थी दबिश,मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी चल रहे थे फरार,आज थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों की घेराबन्दी कर टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए गिरफ्तार करने में पाई सफलता ओम प्रकाश यादव,जय प्रकाश यादव पुत्र बाबूराम यादव,दुर्गेश यादव पुत्र राम करन यादव,दीपक शुक्ला पुत्र राज कुमार शुक्ला,बाबू राम उर्फ बब्बू यादव ,राम करन यादव ,गया प्रसाद यादव पुत्र घसियावन यादव,प्रदीप कुमार पुत्र रामघुमावन यादव निवासी जज्जौर को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार अभियुक्तो से पुलिस ने मारपीट में इस्तमाल सब्बल,भाला,लाठी पुलिस ने किया बरामद है,गिरफ्तार सभी अभियुक्तो पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

सुलतानपुर-पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित, कोरोना महामारी अभियान के तहत कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी सफलता।सोमवार को गस्त के दौरान थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला व उपनिरीक्षक मृदुल मयंक पांडेय के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम ने शंकरगण- मायंग रोड पर टीकर मोड़ के समीप बटपरवा के हनुमान मंदिर के पास से 8 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।बताते चले कि बीते रविवार की शाम जमीनी विवाद में हुई मारपीट में नामजद आरोपियों को पुलिस सक्रियता से तलाश में जुटी थी।सोमवार को गस्त के दौरान थाना प्रभारी की टीम ने उक्त मामले में वाँछित अभियुक्तों में ओम प्रकाश यादव,जय प्रकाश यादव पुत्रगण बाबूराम यादव,दुर्गेश यादव पुत्र राम करन यादव,दीपक शुक्ल पुत्र राम कुमार शुक्ल,बाबूराम पुत्र घिसियावन यादव,राम करन पुत्र घिसियावन,प्रदीप कुमार यादव पुत्र राम घुमावन ,गया प्रसाद पुत्र घिसियावन निवासी गण जज़्ज़ोर थाना कूरेभार को आला चोट के हथियार एक अदद सब्बल भाला, लाठी के साथ किया गिरफ्तार।पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने पूर्व में दर्ज मु0अ0 स0 199/ 20 धारा 307/323/504/506/34 भा0द0वि0 के तहत भेजा जेल।इस धड़पकड़ अभियान में कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह,संजय कुमार,जय प्रकाश मौर्या, अजीम अहमद चंद्र प्रकाश तिवारी,मोनिका,आकांक्षा यादव,प्रतिभा पांडये की अहम भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.