- Advertisement -

सुलतानपुर-गरीब, बुजुर्ग व असहाय लोगो की जरूरतों को पूरा करना पुनीत कार्य-सूर्यप्रकाश सिंह।

2 167

गरीब, बुजुर्ग व असहाय लोगो की जरूरतों को पूरा करना पुनीत कार्यः सूर्यप्रकाश सिंह।

- Advertisement -

सुलतानपुर-विकास क्षेत्र कूरेभार गांव चमुर्खा के स्वर्गीय ठाकुर श्याम बहादुर सिंह स्मृति में सोमवार को कम्बल वितरण का कार्यक्रम उनके सुपुत्र समाज सेवी व प्रधान सूर्यप्रकाश सिंह (सोनू) द्वारा अपने निज आवास पर किया गया।बताते चलें कि सेउर चमुरखा गांव के समाज सेवी व ग्राम प्रधान सूर्यप्रकाश सिंह उर्फ सोनू ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने निज आवास पर 700 कंबल गरीबों, बुजुर्गों, असहायों व जरूरतमन्दों को वितरित किया ।इस कड़ाके की ठंड मे कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान सूर्यप्रकाश सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि जरूरतमंदों तक मेरी मदद पहुँच जाय, गरीबों की सेवा एक पुण्य का कार्य है इसको सभी को करना चाहिए। इस दौरान वीरेंद्र, पंकज सिंह, मंगल सिंह, रामष्ण पाण्डेय, रामबहादुर सिंह, शाशि, रामतेज चौहान, अरविन्द, रामहेत, रानू सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

2 Comments
  1. amoxil says

    Thanks an eye to sharing. It’s first quality.

  2. ConnieNeupt says

    This is the kind of post I recoup helpful.

Leave A Reply

Your email address will not be published.