सुलतानपुर-जनपद के कोरोना की देखे के लिए देखे अपडेट रिपोर्ट
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 11 मई/अपर जिलाधिकारी (वि0/र0) उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश लाॅक डाउन है। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद के अन्त्योदय मनरेगा मजदूरों/श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों तथा शहरी क्षेत्रों में घुमन्तू प्रकृति के श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से आर्थिक सहायता एवं अन्त्योदय/बी0पी0एल0 कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जनपद सुलतानपुर में मई तक श्रम विभाग में पंजीकृत कुल 6171 श्रमिकों में से 6161 व्यक्तियों को 61.61 लाख रू0, शहर में घुमन्तू प्रकृति का कार्य करने वाले 7027 श्रमिकों को 70.27 लाख रू0, ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति जिनके भरण-पोषण की कोई सुविधा नहीं है, का चिन्हीकरण करके कुल 11582 व्यक्तियों को 115.82 लाख रू0 की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से वितरित करायी गयी। जनपद के समस्त नागरिकों को राशन/ सब्जी/दूध आदि का डोर-टू-डोर डिलीवरी सुचारू रूप से कराया जा रहा है।
मेडिकल क्वांरटाइन में रखे गये 527 व्यक्तियों में से 434 व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया तथा 123 व्यक्ति शेष है। ग्रामीण क्षेत्रों में 34767 व्यक्तियों एवं शहरी क्षेत्र में 743 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। जनपद में विभिन्न स्थलों पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम) बनाये गये है, जिसमें चिकित्सीय/शौंचालय/ बिस्तर/ सैनिटाइजर/साबुन /भोजन/साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमें अब तक 1436 व्यक्तियों को आश्रय स्थल में रखा गया था, जिसमें से 1069 व्यक्तियों को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हें मुक्त किया जा चुका है, 367 व्यक्ति अभी भी आश्रय स्थलों में क्वारंटाइन है।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में होम क्वारंटीन किये गये सभी व्यक्ति निगरानी में है। नगरीय क्षेत्रों में कुल 56 वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 986 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियों का निगरानी करायी जा रही है।
अपर मुख्य, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग, अनुभाग-10, लखनऊ के पत्र संख्याः 190/एक- 10-2020-33 (221)/2011 टी0सी0-2 दिनांक 20.04.2020 द्वारा नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) की महामारी से प्रभावित पात्र व्यक्तियों को कच्ची खाद्य सामग्री किट (एक सप्ताह के लिये) जिसमें 05 किग्रा0 आटा, 05 किग्रा0 चावल, 03 किग्रा0 आलू, 01 किग्रा0 अरहर/उड़द/मूंग/मसूड़ की दाल, 01 किग्रा0 नमक, 200 ग्राम हल्दी पैकेट, 200 ग्राम मिर्चा पैकेट, 200 ग्राम धनिया पैकेट एवं 01 लीटर सरसों/रिफाइण्ड तेल (बोरा/पैकेट/डिब्बा में एक राशन किट के रूप में व्यवस्थित कर) उपलब्ध कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ, जिसके क्रम में जनपद सुलतानपुर में कुल 3414 किट का अब तक वितरण किया जा चुका है।
इसी प्रकार अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग, अनुभाग-11, लखनऊ के पत्र संख्याः 258/एक-11-2020 दिनांक 13.04.2020 द्वारा क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने पर उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें 10 किग्रा0 आटा, 10 किग्रा0 चावल, 05 किग्रा0 आलू, 02 किग्रा0 भुना चना, 02 किग्रा0 अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्चा, 250 ग्राम धनिया एवं 01 लीटर सरसों/रिफाइण्ड तेल (बोरा/पैकेट/डिब्बा में व्यवस्थित कर) जनपद सुलतानपुर में आज 1229 तथा अब तक कुल 3048 किट का वितरण किया जा चुका है।
मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद में कुल 80 सामुदायिक रसोई संचालित है, जिसमें आज तक सरकारी कुल 638972 फूड पैकेट का वितरण निराश्रित असहाय व्यक्तियों के मध्य किया गया है। जनपद में कोई भी व्यक्ति इस संकट की घड़ी में पका भोजन/ सूखा राशन से वंचित नहीं है। जनपद में कुल 447029 राशन कार्ड धारकों में से 402287 कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया गया है। निःशुल्क श्रेणी के कार्ड धारकों की (अन्त्योदय की संख्या सहित) कुल संख्या 257590 के सापेक्ष 144508 राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित करा दिया गया है।
शासन की मंशानुसार जनपद में लाॅक डाउन प्रभावी रूप से लागू कराया जा रहा है तथा लाॅक डाउन का पालन न करने वाले 400 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 करायी गयी है, 132 वाहन सीज किये गये हैं तथा 810 यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 176 एफ0आई0आर0 तथा अब तक 427 गिरफ्तारी की गयी है।
जनपद सुलतानपुर में कोरोना वायरस की जाॅच हेतु अब तक कुल 696 नमूना लिया गया, जिसमें से 682 नमूना की जाॅच प्राप्त हुई। 14 नमूनों की जाॅच रिपोर्ट आना शेष है। एल-1 हास्पिटल कुड़वार में कोरोना पाॅजीटिव मरीज जनपद अमेठी की 06 और 06 मरीज बाराबंकी भर्ती हैं। इस प्रकार बाहरी जनपद के 12 तथा 02 जनपद सुलतानपुर के मरीज भर्ती जिनका इलाज चल रहा है।
जनपद सुलतानपुर का 01 मो0 इरशाद आयु लगभग 30 वर्ष सुत मो0 शफीक, निवासी ग्राम कल्यानपुर, बल्दीराय, जो 06 मई को अहमदाबाद(गुजरात) से आये थे, जिनके साथ 03 अन्य व्यक्ति आफता, जाहिद अली व मुनव्वर आये थे। उपरोक्त 04 व्यक्तियों को फैसेलिटी क्वारंटाइन शेल्टर फरीदीपुर में क्वारंटाइन किया गया है। मो0 इरशाद की रिपोर्ट कोविड-19 पाॅजीटिव पाया गया, जिनकों इलाज एल-1 हास्पिटल कुड़वार में भर्ती किया गया है। शेष 03 उपरोक्त व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी। ग्राम कल्यानपुर की एक किमी0 की त्रिज्या में कन्टेमेण्ट जोन बनाये गये हैं। इस परिधि में स्वास्थ्य चिकित्सीय परीक्षण के लिये टीमें लगायी गयी हैं, जो घर-घर जाकर कन्टेनमेण्ट जोन में अवस्थित समस्त व्यक्तियों की चिकित्सीय जाॅच करेंगी।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।