सुलतानपुर-ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों द्वारा पेपर सॉल्व कराने के मामले पर निरीक्षण में DISO ने धर दबोचा*

0 129


*सुलतानपुर-ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों द्वारा पेपर सॉल्व कराने के मामले पर निरीक्षण में DISO ने धर दबोचा*

सुलतानपुर-
VO-नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर जहां जिलाधिकारी सी इंदुमती पूरी तरह से सतर्क हैं वही जनपद के एक केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों द्वारा पेपर सॉल्व कराने को लेकर मामला उजागर हुआ जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नकल करा रहे शिक्षकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है विदित हो कि कुड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नूरपुर इंटर कॉलेज रनकेडीह में सुबह हाई स्कूल की गणित की परीक्षा चल रही थी इसी दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अपने दल बल के साथ विद्यालय पहुंच गए जहाँ उन्होंने पेपर साल्व कर रहे इदरीश सुमैया ,मलहन्दर यादव, परीक्षा व्यवस्थापक अनिल मौर्य, अरविंदकुमार, शकील को पेपर साल्व करते हुए पाए जिस पर तत्काल कार्य वाही करते हुय सम्बन्धित थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा वही अरविंद कुमार नाम का व्यक्ति बाहरी बताया गया , जबकि चारों शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगी हुई थी ।
इस पूरे प्रकरण पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया-

सुल्तानपुर 25 फरवरी / जिला विद्यालय निरीक्षक एस0 के0तिवारी ने बताया कि आज उनके द्वारा नूर इंटर कॉलेज रंकेडीह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर के कमरे में दो लोग हाईस्कूल गणित के प्रश्न पत्र के प्रश्नों को साल्व करते पाए गए, निरीक्षण के समय उस कमरे में पहले हो चुके पेपरों के संबंधित सामग्री भी पाई गई । जिसके क्रम में पकड़े गए लोगो में मोहम्मद शकील और अरविंद कुमार तथा सहयोग करने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा प्रभारी कुल 5 लोगों के विरुद्ध थाना कुड़वार में पकड़ी गई सामग्री के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई गई । साथ ही तत्काल प्रभाव से केंद्र व्यवस्थापक एवं सह केंद्र व्यवस्थापक को हटाते हुए उनके स्थान पर नए लोगों की तैनाती भी की गई ,ताकि परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से संचालित हो सके ।उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय के विरुद्ध अग्रेतर कार्यवाही हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद को संदर्भित किया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.