सुलतानपुर-पुलिस ने दी जानकारी,अवैध प्रेम प्रसंग के चलते हुई प्राइवेट चिकित्सक के साथ मारपीट,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

0 309

प्राइवेट चिकित्सक की बदमाशों ने की पिटाई ,हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा है इलाज- चली शोशल मीडिया पर खबर पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले पर मीडिया को दी पूरी जानकारी


बलदीराय/सुल्तानपुर शोशल मीडिया पर चली खबर


कूरेभार थाना क्षेत्र के पूरे फकीर उपाध्याय एकलखी में हरौरा पाली रोड़ पर प्राइवेट चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र तिवारी की क्लीनिक है बीती रात लगभग 12 बजे चिकित्सक अपने कमरे में सो रहा था बाइक सवार शातिर बदमाशों ने इलाज कराने के बहाने चिकित्सक की क्लीनिक खुलवाई चिकित्सक के बाहर निकलते ही दबंग अज्ञात बदमाशों ने चिकित्सक की पिटाई करने लगे चिकित्सक के हल्ला गुहार की शोर सुनकर जब तक ग्रामीण पहुंचे शातिर दबंग बदमाश फरार हो गए, घायल अवस्था में चिकित्सक को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रिफर कर दिया गया , वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दबंग बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की , ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर 112 डायल,कूरेभार थानाध्यक्ष ,धनपतगंज चौकी इंचार्ज ,क्षेत्राधिकारी बल्दीराय पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया घटनास्थल से ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने जिंदा कारतूस भी बरामद की है ।

पुलिस ने जारी किया प्रेसनोट आज दिनांक-13.04.2020 को “प्राइवेट चिकित्सक की बदमाशों ने की पिटाई,हालत गंभीर,अस्पताल में चल रहा है इलाज” नाम के शीर्षक से खबर प्रसारित की गयी जिसके सम्बन्ध में अवगत कराना है कि थानाध्यक्ष कूरेभार द्वारा बताया गया कि 32 वर्षीय धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र रविन्द्र तिवारी निवासी- जोरियम का पुरवा थाना कुमारगंज जनपद-अयोध्या का क्लीनिक फाकिर का पुरवा (एकलखी) चौकी धनपतगंज क्षेत्र में है । धर्मेन्द्र तिवारी की क्लीनिक में राजेन्द्र पासी की पहली पत्नी काम करती थी । जिसके चलते धर्मेन्द्र तिवारी का राजेन्द्र पासी की पत्नी के साथ प्रेम सम्बन्ध हुआ । अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर में राजेन्द्र पासी व धर्मेन्द्र तिवारी के बीच कहासुनी व मार-पीट किया गया । जिसमें कूरेभार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड लिया गया है । कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । मीडिया/सोशल मीडिया सेल उक्त प्रसारित खबर का खण्डन करता है।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.