सुलतानपुर-प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजनान्तर्गत किसानों को हो रही समस्याओं के निजात के लिए देखे रिपोर्ट

0 335

कृषि विभाग की तरफ से जारी हुआ प्रेसनोट,प्रिय किसान भाई बहन
1-आपको सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजनान्तर्गत यदि रजिस्ट्रेशन आप जनसुविधा केंद्र से कराये है या मोबाइल एप्प से तो उस सूची का आपके राजस्व के लेखपाल को पात्र व अपात्र के लिए उपलब्ध करा दिया गया है आप उन्हें अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक खतौनी व घोषणा पत्र भर कर जल्द से जल्द उपलब्ध करा दे !
2-प्रिय किसान भाई बहन प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजनान्तर्गत यदि आपका आधार नंबर नाट वेरिफाइड डाटा बता रहा है तो आप अपना आधार कार्ड का फोटो स्टेट अपने राजस्व के संबंधित लेखपाल को उपलब्ध करा दे !
3-प्रिय किसान भाई बहन प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजनान्तर्गत आपको तीन क़िस्त मिली है और चौथी और पांचवी किस्त रुक गयी है ऐसे किसान भाई बहन अपना आधार कार्ड की फोटो स्टेट अपने राजस्व के सम्बन्धित लेखपाल को तत्काल अवश्य उप्लब्ध करा दे !
4-प्रिय किसान भाई बहन आपकी चौथी और पांचवी किश्त जिन किसान भइयो की रुक गयी है इसका मतलब नाम मिसमैच है जैसा कि आप सब को पहले से ही सूचित किया जा चुका है कि अब आधार बेस पेमेंट किया जा रहा है !
अतःजिन किसान भाई की यह समस्या है वे अपना आधार कार्ड की फोटो स्टेट अपने राजस्व के लेखपाल को अवश्य उपलब्ध करा दे !
सहायक
विकासअधिकारी
कृषि
लंभुआ
22-06-2020

Leave A Reply

Your email address will not be published.