सुलतानपुर-बरौसा व दियरा में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को पुलिस अधीक्षक ने किया चेक
आज दिनांक- 23.06.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कन्टेंमेंट जोन को चेक किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जयसिंहपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बरौसा व थाना मोतिगरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत दियरा में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक किया तो उनके पास मास्क नही थे तो राहगीरों को मास्क दिया गया साथ ही साथ ड्यूटी पर सतर्क मिले पुलिस कर्मियों को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
प्रेस नोट
दिनांक 23.06.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुरेभार पुलिस द्वारा अवैध गांज के साथ 01 अभियुक्त सुनील गिरी पुत्र गया प्रसाद निवासी भगवान पुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया जिस सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 204/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी- 01 किलो 200 ग्राम अवेध गांजा
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाईगंज से 11, थाना लम्भुआ से 02 थाना कलौदीकलां से 05, थाना बल्दीराय से 07, थाना अखण्डनगर से 2, थाना कादीपुर से 07, थाना जय सिंहपुर से 15 थाना कुडवार से 03 कुल 52 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।