सुलतानपुर-बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु नामांकन 25 जुलाई, 2020 तक किये जायेंगे आमंत्रित
वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु नामांकन 25 जुलाई, 2020 तक आमंत्रित।
सुलतानपुर 25 जून/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 की भॉति वर्ष 2020-21 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति दादरा/ठुमरी/गजल आदि विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रूपये 05 लाख (रू0 पॉच लाख मात्र) की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ हेतु जनपद के पात्र कलाकार के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 25 जुलाई, 2020 तक कलेक्ट्रेट नजारत में उपलब्ध करायें, ताकि नियमानुसार आवेदन पत्र भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्बन्धित मार्गदर्शी सिद्धान्त एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कलेक्ट्रेट नजारत सुलतानपुर में प्राप्त किया जा सके।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण संक्रिया की समय सारिणी निर्धारित।
सुलतानपुर 25 जून/जिलाधिकारी/अभिलेख अधिकारी सी0 इन्दुमती ने उ0प्र0 शासन, राजस्व अनुभाग-14 की अधिसूचना संख्या-324, लखनऊ 15 जनू, 2020 के अनुपालन में राजस्व संहिता की धारा-43 के अनुसार भारत सरकार की स्वामित्त योजना के अन्तर्गत जनपद में आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया का कार्य 29 जून से 15 अगस्त, 2020 समय सारिणी के अनुसार सम्पादित करने के लिये आदेशित किया है।
उक्त जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन ने देते हुए बताया कि जिलाधिकारी (जिला अभिलेख अधिकारी) द्वारा सर्वेक्षण कार्य सूचना का प्रकाशन 29 जून, 2020 को, सर्वेक्षण समितियों का गठन 02 जुलाई को, सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों की बैठकों हेतु नोटिस 03 जुलाई को निर्गत किया जायेगा। ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन कर योजना के सम्बन्ध में ग्रामीणों को 10 जुलाई को प्रशिक्षित करना, ग्रामीण आबादी के अन्तर्गत आने वाली सम्पत्तियों का चूना डालकर चिन्हांकन 11 जुलाई से 15 जुलाई की अवधि में किया जायेगा। आधुनिक तकनीक(ड्रोन) से सर्वेक्षण तिथि की सूचना 15 जुलाई को ग्रामवासियों को दिया जायेगा।
भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा आधुनिक तकनीक (ड्रोन) से 16 जुलाई को ग्रामीण आबादी का सर्वेक्षण किया जायेगा, भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा सर्वेक्षण के आधार पर आंकड़ों की प्रोसेसिंग कर आबादी क्षेत्र का मानचित्र 22 जुलाई को उपलब्ध कराया जायेगा, जबकि सहायक अभिलेख अधिकारी के निर्देशन में सर्वेक्षण एवं भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रारम्भिक आवासीय अधिकार अभिलेख(घरौंनी) 23 जुलाई से 01 अगस्त की अवधि में तैयार किया जायेगा व प्रारम्भिक आवासीय अधिकार अभिलेख(घरौनी) पर आपत्तियों का आमंत्रण एवं उनका निस्तारण 03 अगस्त से 10 अगस्त की अवधि में किया जायेगा तथा सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा आपत्ति-निस्तारण के पश्चात आवासीय अधिकार अभिलेख(घरौनी) 11 अगस्त से 15 अगस्त की अवधि में तैयार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जनपद सुलतानपुर की सदर तहसील के ग्राम धरमदासपुर, पकड़ी, पूरेसागर, मरियमपुर व माधवपुर शुकुलपुर(पॉच ग्राम) चिन्हित किये गये हैं।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।