#सुलतानपुर-ब्लाक दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने करौंदी कला का किया निरीक्षण,मिली खामियां ही खामियां, स्थापना लिपिक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश।

0 311

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक दिवस के अवसर पर विकासखंड करौंदी कला परिसर तथा कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेंद्र से पूछने पर किसी भी अभिलेख के परिपेक्ष्य में नही दिया जा सका संतोषजनक उत्तर।

APO को कारण बताओ जारी करने हेतु किया गया निर्देशि

स्थापना लिपिक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश।

निरीक्षण के दौरान पाए गए अपूर्ण अभिलेखों को तत्काल अद्यतन करने हेतु निर्देश दिए गए।
ब्लाक बीज गोदाम तथा विद्यालय परिसर में संचालित है, साफ सफाई की व्यवस्था उचित थी।
पत्रवलियो का रख रखाव ठीक नही था। IGRS पंजिका, स्थापना पंजिका, RTI पंजिका अद्यतन नही थी। स्थापना लिपिक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ग्राम रावनिया के अभिलेखों का परीक्षण किया गया जिनका रखरखाव ठीक नही था। ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेंद्र से पूछने पर किसी भी अभिलेख के परिपेक्ष्य में संतोषजनक उत्तर नही दिया जा सका। Cash Book भी अपूर्ण थी। जिला पंचायत राज अधिकारी को वृहद जांच हेतु निर्देशित किया गया। MGNREGA के अभिलेख भी अपूर्ण थे जिस पर APO को कारण बताओ जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.